आपदा प्रबंधन के लिए आवंटित 474 करोड़ रुपए तुरंत जारी करे सरकार: बादल

Edited By Vaneet,Updated: 23 Aug, 2019 08:51 PM

government to immediately release rs 474 crore allocated disaster management

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज बाढ़ से प्रभावित गांवों में खाद्य उत्पादों और पेय पदार्थों के...

फिल्लौर/सुल्तानपुर लोधी: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज बाढ़ से प्रभावित गांवों में खाद्य उत्पादों और पेय पदार्थों के रूप में सहायता वितरित की तथा पंजाब की कांग्रेस सरकार को इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित 474 करोड़ रुपए तुरंत जारी करने को कहा। फिल्लौर के मयोवाल गांव और बाद में सुल्तानपुर लोधी के तखिया और बारा जोध सिंह गांवों में उसकी अपील पर विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों द्वारा दान की गई राहत सामग्री वितरित करने के बाद लोगों के साथ बातचीत में बादल ने कहा,‘‘मैं वाहे गुरु से आपकी भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं। मुझे दुख है कि आपके घर और चूल्हा विनाशकारी बाढ़ से खतरे में पड़ गए हैं। 

बादल ने कहा कि ऐसा लगता है कि पंजाब सरकार ने यह कहकर लोगों को गुमराह किया था कि उसने केंद्र से बाढ़ राहत पैकेज मांगा है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए केंद्र ने पंजाब को पहले ही 474 करोड़ रुपए दिए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को लोगों को यह बताना चाहिए कि उसने इस फंड से कितना पैसा खर्च किया है। ‘‘स्पष्ट रूप से यह पैसा अभी भी लोगों को जारी नहीं किया गया है। एक बार जब यह जारी किया जाता है और अधिक धन की आवश्यकता होती है तो शिरोमणि अकाली दल खुद ही केंद्र सरकार से संपर्क करेगा। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है लेकिन राज्य सरकार कुछ नहीं कर पा रही। उन्होंने कहा, ‘‘ सामाजिक और धार्मिक संगठन मदद के साथ लोगों तक पहुंचने वाले पहले लोग हैं और वे अब भी लंगर की सेवा जारी रखे हुए हैं। तखिया गांव के लोगों को संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से भी बात की है जिन्होंने पंजाब सरकार को आवश्यक सभी दवायें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!