Edited By Vatika,Updated: 25 Dec, 2025 04:49 PM

पंजाब के मोहाली जिले में नए साल से एक बड़े प्रोजेक्ट को शुरू करने की
मोहालीः पंजाब के मोहाली जिले में नए साल से एक बड़े प्रोजेक्ट को शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं। इस परियोजना के लिए एक्वायर की जाने वाली जमीन के मालिकों को प्रति एकड़ मुआवजे के तौर पर 4.27 करोड़ से 6.46 करोड़ रुपए देने की योजना है।
दरअसल, ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा न्यू चंडीगढ़ में ईको सिटी-3 स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत 9 गांवों—होशियारपुर, रसूलपुर, तकीपुर, ढोडेमाजरा, माजरा, सलामतपुर, कंसाला, राजगढ़ और करतारपुर—में करीब 1700 एकड़ जमीन एक्वायर की जाएगी। एक्वायर जमीन के मालिकों को गमाडा की ओर से प्रति एकड़ 4.27 करोड़ से 6.46 करोड़ रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा। यह राशि जमीन के एक्वायर की प्रक्रिया पूरी होते ही दी जाएगी।
बताया गया है कि यह प्रस्ताव वर्ष 2017 में रखा गया था, लेकिन उसमें खामियां होने के कारण अब वर्ष 2022 में इस प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया। इसके चलते अब गांवों की जमीन का एक्वायर किया जा रहा है। मुआवजे के साथ-साथ जमीन एक्वायर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अब इस जमीन की खरीद-बिक्री या निजी नाम पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकेगा। गमाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अधिकांश जमीन मालिक नकद के बजाय लैंड पूलिंग योजना को चुन सकते हैं, जिसके लिए उन्हें आवेदन करने का समय दिया जाएगा।