Edited By Vatika,Updated: 06 Dec, 2022 08:58 AM

सुबह टहलते समय किसी ने दुकान से आग की लपटें व धुआं निकलते देखा तो दुकानदार को सूचना दी।
टांडा उड़मुड़ (वीरेंद्र पंडित): अड्डा खुड्डा स्थित खाद की दुकान में आज तड़के आग लग गई | घटना देर रात 4 बजे की बताई जा रही है | खुड्डा निवासी सतनाम सिंह पुत्र महंगा सिंह के हरनील ट्रेडर्स खाद की दुकान में अचानक आग लग गई ।

सुबह टहलते समय किसी ने दुकान से आग की लपटें व धुआं निकलते देखा तो दुकानदार को सूचना दी। सूचना मिलने पर टांडा पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से जब ट्रैक्टर से दुकान का शटर तोड़ा तो दुकान के अंदर आग की तेज़ लपटे निकल रही थी |
दमकल की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग ने कहर बरपा रखा था और आग ने दुकान में रखी खाद, दवाइयां, लैपटॉप, टी.वी. सीसीटीवी कैमरे के उपकरण और फिटिंग को नष्ट कर दिया था। दुकानदार के मुताबिक उनका करीब 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

