Edited By Urmila,Updated: 28 Nov, 2021 03:43 PM

विदेश जाने की इच्छा पूरी न होने पर दो दोस्तों की तरफ से जहरीली दवा पीकर खुदकुशी करने की दुखद घटना सामने आई है। मिली जानकारी मुताबिक तलवंडी भाई के पास के गांव वाड़ा जवाहर सिंह वाला के नौजवान हरविन्दर सिंह उम्र 20...
तलवंडी भाई (गुलाटी): विदेश जाने की इच्छा पूरी न होने पर दो दोस्तों की तरफ से जहरीली दवा पीकर खुदकुशी करने की दुखद घटना सामने आई है। मिली जानकारी मुताबिक तलवंडी भाई के पास के गांव वाड़ा जवाहर सिंह वाला के नौजवान हरविन्दर सिंह उम्र 20 साल पुत्र हरचन्द सिंह और उसका दोस्त लववीर सिंह उम्र 20 साल पुत्र जुगराज सिंह निवासी उग्गोके जिला फिरोजपुर ने बीती देर शाम जहरीली चीज निगल ली। इसके बाद दोनों तलवंडी भाई के एक प्राईवेट अस्पताल में आ गए। जहां उनके गांव निवासी भी आ गए। हालात ज्यादा गंभीर होने पर उनको मुद्दकी लेकर जाया गया। जहां से उनको फरीदकोट के श्री गुरु गोबिन्द सिंह मैडिकल कालेज लेकर गए जहां उन दोनों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः सुखबीर बादल ने राज्य के व्यापारियों के लिए किए ये बड़े ऐलान
इस संबंधी मृतक हरविन्दर सिंह के चाचा कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों नौजवान विदेश जाना चाहते थे। कल भी जालंधर किसी एजेंट के पास गए थे, जिनकी बात सिरे नहीं लगी। जिसके बाद उनकी तरफ से यह कदम उठाया गया। जिक्रयोग्य है कि हरविन्दर सिंह 3 बहनों का अकेला भाई था, जबकि लववीर सिंह के पिता की मौत हो चुकी थी और वह भी अपनी मां और बहनों का सहारा था।

घटना का पता लगने पर दोनों गांवों में मातम छा गया। उधर तलवंडी भाई पुलिस थाना के प्रमुख जसवंत सिंह ने बताया कि मृतक हरविन्दर सिंह के पिता हरचन्द सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी बाड़ा जवाहर सिंह वाला के बयान दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here