Edited By Vatika,Updated: 24 Dec, 2025 01:25 PM

सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है,
पंजाब डेस्क: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है, जिससे आम लोगों की चिंता बढ़ गई है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार बुधवार (24 दिसंबर) को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,40,000 दर्ज की गई।
इससे पहले मंगलवार (23 दिसंबर) को सोना 1,39,000 रुपये और सोमवार (22 दिसंबर) को 1,37,000 रुपये पर था। चांदी की बात करें तो इसके दामों में भी बड़ा उछाल आया है। बुधवार को चांदी की कीमत 2,26,700 रुपए प्रति किलो रही। मंगलवार को यह 2,16,500 रुपए और सोमवार को 2,15,000 रुपए दर्ज की गई थी।
क्या भारत में सोना 3 लाख रुपये के पार जाएगा?
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मौजूदा 4,510 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 10,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचती है, तो इसमें करीब 127 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इसी तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ सकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि MCX पर मौजूदा करीब 1,38,500 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव आने वाले वर्षों में बढ़कर 2029 तक लगभग 3.08 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। हालांकि, यह अनुमान वैश्विक आर्थिक हालात और बाजार की चाल पर निर्भर करेगा।