Edited By Vatika,Updated: 23 Sep, 2023 08:05 AM

हीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि मानसून सितंबर के अंत में या अक्तूबर के पहले हफ्ते में वापिस जा सकता है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर ताजा खबर आ रही है। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने पंजाब के 7 जिलों में 9 बजे तक बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग अनुसार कपूरथला, तरनतारन, जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट में मध्यम बारिशक की सभावना जताई है।
बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग अलर्ट जारी करके राज्य में अगले 3 दिन तक बारिश की चेतावनी जता चुका है। विभाग के अनुसार 25 सितंबर तक बादल के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना जताई जा रही है।अगर बात करें चंडीगढ़ की तो 24 सिंतबर को कुछ इलाकों में बादल के साथ बारिश का अलर्ट है। वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि मानसून सितंबर के अंत में या अक्तूबर के पहले हफ्ते में वापिस जा सकता है।