Punjab Bypoll 2024: पंजाब की 4 सीटों पर मतदान संपन्न, शाम 6 बजे तक इतने प्रतिशत हुई Voting

Edited By Vatika,Updated: 20 Nov, 2024 03:42 PM

punjab bypoll 2024

पंजाब में आज 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है

पंजाब डेस्कः पंजाब में आज 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। ठंड के बावजूद वोटर दिन चढ़ते ही पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचने लग पड़े हैं। वहीं सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए है।

 

Live Update:-

शाम 6 बजे तक 

गिद्दड़बाहा-78.10 %
डेरा बाबा नानक-59.80 %
चब्बेवाल-48.01 %
बरनाला- 52.70%

 

दोपहर 3 बजे तक 

गिद्दड़बाहा-65.80 %
डेरा बाबा नानक-52.20 %
चब्बेवाल-40.25 %
बरनाला- 40 %

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया
PunjabKesari

बारात चलने से पहले दूल्हे ने डाली वोट

डेरा बाबा नानक में दूल्हे ने वोट को प्राथमिकता दी है। दूल्हे ने जिम्मेदारी समझते हुए पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान किया। दूल्हे जर्मनजीत सिंह ने बारात चलने से पहले शादी के कपड़े पहन और सेहरा सजा कर अपनी वोट दी। 

PunjabKesari

गिद्दड़बाहा से आप उम्मीदावर डिंप्पी ढिल्लों ने डाली वोत
 

 डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा ने गांव धारोवाली में डाल वोट

डेरा बाबा नानक के गांव पठाना में वोटिंग के दौरान कांग्रेस और AAP कार्यकर्ताओं  में झड़प 

the atmosphere in dera baba nanak was destroyed
डेरा बाबा नानक में सुबह 9 बजे तक 9.7 फीसदी वोटिंग
चब्बेवाल सीट पर 4.15 % वोटिंग 
गिद्दड़बाहा सीट पर 15.11 % Voting 
बरनाला में 6.9 % Voting 

गिद्दड़बाहा में वोटिंग के बीच राजा वड़िंग और अमृता वड़िंग ने सबसे पहले गुरु घर में माथा टेक आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

मीत हेयर ने अपनी पत्नी और मां  सहित बरनाला में डाली वोट, बनाया जीत का निशान  

May be an image of 8 people, people smiling and temple

 

इन सीटों पर पार्टियों ने झोंकी ताकत 
बरनाला:
 यह सीट 10 सालों से 'आप' के कब्जे में रही है। दोनों बार यहां से गुरमीत मीत हेयर जीते थे जो अब सांसद बन चुके है। 'आप' ने अब हेयर के करीबी दोस्त हो रंदर धालीवाल को टिकट दी है जिससे पार्टी मे बगावत हो गई। भाजपा ने यहां से 2 बार के विधायक केवल सिंह ढिल्लों को टिकट दी है जो पहले कांग्रेस में थे। कांग्रेस ने यहां से कुलदीप सिंह काला ढिल्लो को और शिअद अमृतसर ने पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के नाती गोबिंद सिंह संधू को टिकट दी है।

डेरा बाबा नानकः  इस सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है। पिछले 3 चुनावों से कांग्रेस की टिकट पर सुखजिंद्र सिंह रंधावा यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार उनकी पत्नी जतिंद्र कौर किस्मत आजमा रही हैं। भाजपा से यहां अकाली नेता निर्मल सिंह काहलों के बेटे रविकरण काहलों और 'आप' से गुरदीप रंधावा चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह भाजपा व 'आप'दोनों के लिए ही इस सीट पर जीत का परचम लहराने की बड़ी चुनौती है।

गिद्दड़बाहाः : पंजाब कांग्रेस प्रधान और सासंद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को 2 बार के वित्त मंत्री और भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल और अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल के बेहद करीबी और अब आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरदीप डिम्पी ढिल्लों से कड़ीट क्क रमिल रही है। वहीं, जिस अकाली दल की इस सीट पर मजबूत पकड़ रही, वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा।

चब्बेवाल : होशियारपुर की चब्बेवाल सीट पर मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। यहां
से 'आप' ने सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे इशांक को टिकट दी है। वहीं कांग्रेस ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान और बसपा छोड़ कर आए रणजीत कुमार और भाजपा ने शिअद से आए पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल को मैदान में उतारा है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!