Edited By Urmila,Updated: 28 Nov, 2021 02:57 PM

अभिभावकों द्वारा रामपुर के गांव जमाल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जमकर हंगामा किया गया। जानकारी अनुसार सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसीपल ने जबरदस्ती बच्चों के बाल कटवा दिए हैं।
बठिंडाः अभिभावकों द्वारा रामपुर के गांव जमाल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जमकर हंगामा किया गया। जानकारी अनुसार सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसीपल ने जबरदस्ती बच्चों के बाल कटवा दिए हैं। अभिभावकों को जब इस बात क पता चला तो उन्होंने स्कूल में आकर प्रिंसीपल के खिलाफ रोष जाहिर किया और कहा कि प्रिंसीपल ने अभिभावकों को बिना बताए ही बच्चों के बाल कटवाएं हैं। नाई ने कहा कि उसने प्रिंसीपल के कहने पर ही ऐसा किया है। गुस्से में आए अभिभावकों ने प्रिंसीपल पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों मांगी अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से दुआएं
बताया जा रहा है कि प्रिंसीपल संदीप कौर बच्चों से काफी परेशान थी। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बालों पर कलर व डिजाइन बनवाए हुए थे इसलिए वह उन्हें बार-बार बाल कटवा कर स्कूल आने के लिए कह रही थी। परंतु बच्चों द्वारा उनके आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा था जिससे परेशान होकर प्रिंसीपल ने नाई को स्कूल में बुलवा कर बच्चों के बाल कटवा दिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here