Edited By Urmila,Updated: 22 Dec, 2025 11:49 AM

अमृतसर के लुहारका रोड पर देर शाम उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब दो युवकों के बीच लड़ाई के दौरान गोलियां चल गईं।
अमृतसर (गुरप्रीत) : अमृतसर के लुहारका रोड पर देर शाम उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब दो युवकों के बीच लड़ाई के दौरान गोलियां चल गईं। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल युवक की पहचान 11वीं क्लास के स्टूडेंट अशप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, लड़ाई स्कूल में शुरू हुई थी जहां 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई। पुलिस ने बताया कि लड़ाई के बाद दोनों पक्ष राजीनामे के लिए लुहारका रोड पर इकट्ठा हुए थे, लेकिन वहां फिर से लड़ाई हो गई। इस दौरान निजाम के साथी हरिंदर सिंह ने गोली चला दी, जो अशप्रीत सिंह के पैर में लगी। पुलिस के मुताबिक, मौके पर 5 से 6 राउंड फायरिंग होने की जानकारी मिली है।
हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि इस्तेमाल की गई पिस्टल लाइसेंसी थी या नहीं। पुलिस ने साफ किया कि दूसरे गुट की तरफ से किसी भी तरह की फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। घायल युवक अभी बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही उसका बयान दर्ज होगा, मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here