Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 08:44 PM

लुधियाना उपचुनावों को देखते कांग्रेस ने 2 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें दो नेताओं को शामिल किया गया है।
लुधियाना : लुधियाना उपचुनावों को देखते कांग्रेस ने 2 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें दो नेताओं को इन चुनावों की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानकारी अनुसार पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी महासचिव भूपेश बघेल ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) अध्यक्ष राजा वड़िंग और कांग्रेस विधायक दल (CLP) नेता प्रताप सिंह बाजवा से विचार-विमर्श कर लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसमें राणा गुरजीत सिंह व श्याम सुंदर अरोड़ा को लुधियाना उपुचनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।