Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Dec, 2025 06:29 PM

लुधियाना–फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक कार पर ईंट-पत्थरों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस हमले में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
जगराओं: लुधियाना–फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक कार पर ईंट-पत्थरों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस हमले में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित सुखचैन सिंह, जो मोगा जिले के गांव बोना का निवासी है, ने बताया कि वह लुधियाना में एक शादी समारोह से लौटकर अपने गांव मोगा जा रहा था। रात करीब 2 बजे गांव सोहियां के पास मोगा रोड पर उस पर यह हमला हुआ। पीड़ित के अनुसार एक युवक ने उसकी कार पर पत्थर मारा। जब वह गाड़ी से नीचे उतरा तो हमलावर ने कार की तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसके कारण उसे अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। पुलिस को कार के शीशे और बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली। ड्राइवर ने पुलिस को फोन पर बताया कि वह डर के कारण एक रिश्तेदार के घर चला गया था। अगली सुबह चौकी पहुंचकर उसने स्पष्ट किया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई और न ही उसकी किसी से कोई दुश्मनी है। उसने आशंका जताई कि यह हमला किसी गलतफहमी के कारण हुआ हो सकता है।
थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।