Edited By vasudha,Updated: 11 May, 2022 01:10 PM

ग्रीनलैंड स्कूल दुगरी के बाहर मंगलवार को गुंडागर्दी का नंगा नाच दिखाते हुए 12वीं
लुधियाना (ऋषि): ग्रीनलैंड स्कूल दुगरी के बाहर मंगलवार को गुंडागर्दी का नंगा नाच दिखाते हुए 12वीं के छात्र पर साथ पढ़ते दोस्त ने बाहर से बुलाए अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया और सिर पर दातर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल को तुरंत उपचार के लिए डी.एम.सी. अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल के सिर पर 7 टांके लगे है। जानकारी देते हुए कुणाल सचदेवा ने बताया कि उसका 17 साल का बेटा पुनीत सचदेवा 12वीं का छात्र है। मंगलवार दोपहर छुट्टी होने पर 12.30 बजे घर जाने के लिए जब स्कूल से निकला तो दूसरे पक्ष ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पिता के अनुसार हमलावर साथ के सैक्शन का छात्र है, उसी ने फोन कर अपने साथियों को पहले बुलाया था। हमलावर पास लगे कैमरे में कैद हो गए। पुलिस फुटेज से उन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है और पहचान में जुटी है।