CM मान की कोठी के समक्ष पक्के मोर्चे में डटे हजारों किसान, महिलाओं ने भी संभाली कमान

Edited By Vatika,Updated: 14 Oct, 2022 08:44 AM

farmer protest

पंजाब व केन्द्र सरकार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन समय का पक्का मोर्चा मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के सामने पटियाला रोड पर 5वें दिन भी जारी रहा।

संगरूर(विवेक सिंधवानी): भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा पंजाब व केन्द्र सरकार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन समय का पक्का मोर्चा मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के सामने पटियाला रोड पर 5वें दिन भी जारी रहा। 

आज भी सैंकड़ों महिलाओं समेत पंजाब भर से हजारों किसान-मजदूर-नौजवान इसमें शामिल हुए। प्रदेश महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 7 अक्तूबर की मीटिंग में मानी गई मांगों को लागू करने बारे धारी हुई चुप्पी को 15 अक्तूबर को ललकार रैली में तोड़ा जाएगा।इन मांगों में गत वर्ष या इस बार गुलाबी सुंडी तथा नकली कीटनाशकों, ओलावृष्टि/भारी बारिश या वायरल रोग से कई जिलों में तबाह हुए नरमे तथा अन्य फसलों समेत प्रभावित किसानों का मुआवजा किसानों तथा खेत मजदूरों में तुरंत बांटने, भूजल तथा दरियाई पानियों की मालिकी साम्राज्य कॉर्पोरेटों को सौंपने वाली विश्व बैंक की जल नीति समेत जीरा में प्रदूषण का गढ़ बन चुकी शराब फैक्टरी को बंद करवाने, धरती के निचले पानी को प्रदूषण से बचाने, अपनी जमीन को समतल करने का अधिकार छीनने वाला माइनिंग कानून रद्द करवाने, मजबूरीवश पराली जलाने वाले किसानों पर सख्ती बंद करवाने तथा पिछली सरकारों समेत अब मजदूरों-किसानों पर दर्ज मुकद्दमे वापस लेने की मानी मांगें तुरंत लागू करवाने के मसले शामिल हैं।

प्रदेश सचिव शिंगारा सिंह मान ने आरोप लगाया कि गांव धौला (बरनाला) के किसान लखविन्द्र सिंह को पराली जलाने का जुर्माना 2500 रुपए भरने का नोटिस भेजा गया है जबकि उसके खेत में धान अभी तक काटा भी नहीं गया। केन्द्र सरकार से संबंधित मांगों में लखीमपुर खीरी कत्लकांड के साजिशकत्र्ता आरोपी मंत्री अजय मिश्रा को पद से खारिज करके जेल भेजा जाए। जेलों में बंद 4 बेगुनाह किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए। 5 शहीद किसानों के वारिसों को 1-1 पक्की सरकारी नौकरी तथा घायलों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।सुनाम ब्लॉक की नेता चरनजीत कौर ने महिलाओं से जुड़े मामलों का जिक्र किया। स्टेज सचिव की भूमिका जसपाल सिंह मानसा ने निभाई। प्रवक्ताओं में गुरपाश सिंह सिंघावाला मुक्तसर, केवल सिंह भड़ी मालेरकोटला, दलजीत सिंह गिलवाली गुरदासपुर, भगत सिंह छन्ना बरनाला किसान नेताओं के अलावा पंजाब स्टूडैंट यूनियन (शहीद रंधावा) के जिलाध्यक्ष रमन सिंह कालाझाड़ तथा पंजाब खेत मजदूर यूनियन की नेता बलजीत कौर लहिलकलां शामिल थे।  मंच पर जोगिन्द्र सिंह उगराहां, झंडा सिंह जेठूके, रूप सिंह छन्ना, जनक सिंह भुटाल तथा जगतार सिंह कालाझाड़ उपस्थित थे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!