Edited By Urmila,Updated: 07 Dec, 2021 04:18 PM

दिल्ली सी.एम. का आज ''मिशन दोआबा'' जारी है। अरविंद केजरीवाल पहले सुबह पहले वह करतारपुर पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए उनसे बातचीत की और उसके बाद अब वह होशियरापुर में ''केजरीवाल की दलित भाईचारे ...
होशियरपुरः दिल्ली सी.एम. का आज 'मिशन दोआबा' जारी है। अरविंद केजरीवाल पहले सुबह पहले वह करतारपुर पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए उनसे बातचीत की और उसके बाद अब वह होशियरापुर में 'केजरीवाल की दलित भाईचारे के साथ संवाद कार्यक्रम' में पहुंचे हैं। वहां पहुंच कर उन्होंने कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार को निशाना बनाया और पंजाब में फिर 5 गारंटियां दी।
यह भी पढ़ेंः अश्विनी शर्मा का आरोप, केजरीवाल कर रहे लोगों से झूठे वायदे
पहली गारंटी: हरेक बच्चे के लिए अच्छी व मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
दूसरी गारंटी: कोचिंग की फीस उनकी सरकार देगी।
तीसरी गारंटी: शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को विदेश भेजेगी।
चौथी गारंटी: एस.सी. समुदाय को सेहत सहूलियतें बिल्कुल मुफ्त दी जाएंगी।
पांचवीं गारंटी: महिलाओं को 1000-1000 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः बच्चों का भविष्य दांव पर, इस सरकारी स्कूल में सिर्फ एक अध्यापक
इसके बाद केजरीवाल ने एस.सी. समुदाय को संवादों के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि वह पंजाब सरकार से कहना चाहते हैं कि पंजाब के लोगों को 5 मरले का प्लाट दे दें नहीं तो जब उनकी सरकार आएगी वह देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में एस.सी. समुदाय से धोखा हो रहा है। उन्हें 5 मरले के प्लाट पंजाब सरकार की तरफ से नहीं दिए जा रहें।
यह भी पढ़ेंः कैप्टन के साथ गठजोड़ को लेकर सुखदेव ढींढसा ने कही यह बात
केजरीवाल ने शिक्षा को लेकर पंजाब सरकार घेरते हुए कहा कि सरकारों ने सरकारी स्कूलों की कोई सुध नहीं ली है। उनकी स्कूलों की हालत सुधारने की कोई मंशा नहीं है। पंजाब में शिक्षा का बहुत बुरा हाल है। पिछली सरकारों ने पंजाब के सरकारी स्कूलों को खराब करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ऐसे भी कई स्कूल है जहां एक भी टीचर नहीं है। गरीबों के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार लोग पिछले 5 सालों से कार्ड लेकर घूम रहे हैं लेकिन नौकरी अभी तक नहीं मिली है। कैप्टन ने फार्म तो भरवा लिए परंतु रोजगार नहीं दिया है।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल आज फिर 'मिशन पंजाब' पर, CM चन्नी को बनाया निशाना
दिल्ली सी.एम. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज ऑटो वाले का बच्चा अच्छी शिक्षा लेकर डाक्टर बन रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here