CM मान ने बांटे नियुक्ति पत्र, युवाओं को दी Guidelines

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Sep, 2023 03:43 PM

सी.एम. मान ने कहा कि हमारी सरकार सारी डिटेल चेक करके और सारी चीजें क्लियर करके ही नवनियुक्त युवकों को नियुक्ति पत्र देती है।

पंजाब डैस्क: चंडीगढ़ के निगम भवन में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज उन्होंने 437 नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान सी.एम. मान ने कहा कि 2999 पुलिस कांस्टेबल जिन्हें नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं वह अपने-अपने थानों में वर्दी पहन कर काम कर रहे हैं। सारी लिस्ट देख लें और टोटल करके देखें तो आज तक 36524 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। बूंद-बूंद से समुद्र बनता है। हमारी सरकार को डेढ़ साल हो गया है इस दौरान हमने कई युवाओं को नौकरियां दी। इतना ही नहीं हम नौकरी देने से पहले यह देखते हैं कि जिस डिपार्टमेंट में नौकरी दी जानी है कहीं उसका कोई केस तो नहीं चल रहा कहीं ऐसा ना हो कि युवकों को नई नौकरी के पहले दिन ही कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े।

सी.एम. मान ने कहा कि हमारी सरकार सारी डिटेल चेक करके और सारी चीजें क्लियर करके ही नवनियुक्त युवकों को नियुक्ति पत्र देती है। हमने कभी ऐसा नहीं सोचा कि एक साथ ही लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएं। अगर 211 हैं तो दे दो 15 हो गए तो दे दो जितने भी आपके पास पद खाली है उसके हिसाब से हम युवाओं को नियुक्ति पत्र दे देते हैं। बस एक बार उन्हें अपने परिवार के मेंबर बना दें हमारा बस यही लक्ष्य है। यह कोई क्रेडिट वॉर नहीं चल रहा। हमने तीन हफ्तों के अंदर 7660 नियुक्ति पत्र दिए हैं सरकार का काम है कि जैसी डिग्री है उसके मुताबिक ही काम दे। कहीं ऐसा ना हो कि नौकरी के पहले दिन ही युवाओं को मानसिक तनाव से गुजरना पड़े। युवा जिस फील्ड में भी गए हैं उसकी उन्हें पूरी तरह से जानकारी हो। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि हमारी सरकार रनवे है और युवा पीढ़ी जहाज। अगर रनवे मौका ही नहीं देगा तो चाहे जहाज का इंजन कितना भी अच्छा या बढ़िया क्यों ना हो वह उड़ नहीं सकता। पहले वाली सरकारें रनवे अपने परिवारों और रिश्तेदारों के लिए खोलते थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है अब यह रनवे सबके लिए है। अब यह युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है कि वह कितना ऊंचा उड़ना चाहते हैं। अगर वे सच्चाई, ईमानदारी से मेहनत करेंगे और आगे बढ़ेंगे तो बहुत बड़ी-बड़ी कुर्सियां उनका इंतजार कर रही हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को पॉजिटिविटी रखने के लिए उम्मीद रखने के लिए कहा। 

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले वाली सरकारें युवाओं की हिम्मत को तोड़ देती थी। सी.एम. भगवत मान ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर निशाना साधते कहा कि उन्होंने 9 साल नौजवानों से यही कहा कि खजाना खाली है इसलिए उन्होंने विदेश का रास्ता अपनाया। हमारी सरकार को डेढ़ साल हो गया है लेकिन हमने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है। खजाना चाहे खाली हो लेकिन नियत भरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इधर-उधर जाने वाले नोट बंद हो जाएं तो खजाना भरा रहेगा। वह कभी खाली नहीं होगा। 

उन्होंने पहले वाली सरकारों पर निशाना साधते कहा कि हमारे पूर्वज मुझ पर 9020 करोड रुपए का कर्ज छोड़ गए हैं। हमने इसकी किश्तें बनाई हैं जिसकी एक किस्त 1804 करोड रुपए की बनती है। इतना हीं नहीं पहली किश्त दी जा चुकी है। हम 87% से 88% जनता को जीरो बिल दे रहे हैं। 1 जुलाई से बिजली सब्सिडी दी जा रही है। 600 यूनिट से अगर किसी का नीचे बिल आया तो हम उससे कोई भी पैसा वसूल नहीं करते। इसके अलावा आज तक हमने 10000 करोड़ की बिजली सब्सिडी फ्री में दी है। उन्होंने यह भी बताया कि कई जिलों में कई गांवों में 20-25 साल के बाद लोगों ने पानी देखा। अगर हम पानी की बर्बादी न करें और अपने घरों में पानी का कम इस्तेमाल करें तो कई लोगों को जिन्हें पानी की जरूरत है उन्हें पानी मिल सकता है। 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 664 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। जिसमें 50000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 40 प्रकार के टेस्ट की सुविधा मिलती है और साथ ही 90 तरह की दवाइयां भी दी जा रही हैं। इतना ही नहीं मोहल्ला क्लीनिक में सब कुछ कंप्यूटराइज है और सारा रिकॉर्ड रखा जाता है। मरीजों का सारा उनका हेल्थ रिकॉर्ड दिया जाता है ताकि अगर वह कहीं अपना इलाज करवाने जाएं तो उन्हें कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक में जो हेल्थ डाटा है उससे हमें यह पता चलेगा कि बच्चों में कौन-सी बीमारी ज्यादा पाई जा रही है। इतना ही नहीं किस जिले में कौन-सी बीमारी का ज्यादा फैलाव है ताकि उसके हिसाब से स्पेशल डॉक्टर अप्वॉइंट कर जनता की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों के लोग टेस्ट करवाने से बचते हैं उन्हें डर लगता है कि कहीं अगर टेस्ट करवा लिया तो कोई बीमारी ना निकल जाए। लेकिन हम लोगों से यह निवेदन करते हैं कि हर एक बीमारी का इलाज है। इतना ही नहीं कैंसर का पहली स्टेज में अगर पता चलता है तो उसका भी इलाज है इसलिए लोग आगे आएं और अपना टेस्ट करवाएं ताकि समय पर उनका इलाज किया जा सके।

उन्होंने स्कूल की पढ़ाई को लेकर भी कहा कि स्कूल की पढ़ाई अपडेट हो रही है। सरकारी स्कूल की छात्राएं पेपरों में 600 में से 600 नंबर लेकर प्रथम स्थान पर आई हैं। क्योंकि पढ़ने और पढ़ाने के तरीके बदल गए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना आ गया है। उन्होंने कहा कि वे कोई खानदानी राजनीति करने नहीं आए। अगर पहले वाले राजनीतिक अच्छे होते तो हम पॉलिटिक्स में क्यों आते। उन्होंने कहा कि मैं कोई फेल कलाकार नहीं था मैं इसलिए राजनीति में आया ताकि लोगों का भला हो सके। अभी भी वही दफ्तर हैं वही अफसर हैं वहीं बिजली खंबे हैं लेकिन पहले नियत नहीं थी। पहले काम करने के लिए लोगों को बड़े चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब काम बहुत जल्दी हो जाता है। पहले युवा अपनी नौकरी पाने के लिए 10-10 साल तक धरने लगाते थे लेकिन अब युवाओं को खुद बुला बुलाकर नौकरियां दी जा रही हैं। उन्हें नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। वे इसे पहली और आखिरी न समझें और और आगे बढ़ना है।

सी.एम. मान ने बताया कि वह एक भी दिन खाली नहीं बैठते। वह विधानसभा में हर बात का जवाब देते हैं तो उन्हें टोका जाता है कि पहले वाले सी.एम. ऐसा नहीं करते थे तो मैं जवाब देता हूं कि मेरे पास जवाब है तो मैं बोलूंगा बस यही फर्क है उनमें और मुझ में। उन्होंने कहा कि पंजाब को नंबर वन बनाने का, रंगला पंजाब बनाने का, पंजाब में फिर खुशियां लाने का उनका जो सपना है वह उन्हें सोने नहीं देता। उन्होंने अब्दुल कलाम जी की वे बातें भी दोहराईं कि सपने वह नहीं होते जो नींद में आते हैं बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पहले ही पंजाब बहुत पीछे रह गया है इसलिए अब उन्हें दोबारा ओवर टाइम लगाना पड़ेगा। वह एक दिन में 100-150 फाइल पर साइन करते हैं ताकि एक फाइल जिस पर कई लोगों का भविष्य निर्भर करता है वह पीछे ना रह जाए। हमारा उद्देश्य यह है कि कोई भी फाइल ना रुके। 

उन्होंने कहा कि अगर युवाओं से जुड़ी फायलें रुक जाती हैं तो युवा अपनी वीजा वाली फाइल लगवा लेते हैं। इसलिए जो फाइल पहले रुकी थीं वह अब उड़ेंगी। इनके अलावा उन्होंने विरोधियों पर निशानी साधते हुए कहा कि सुबह-सुबह मेरे उठने से पहले ही मेरे खिलाफ ट्वीट आने शुरू कर हो जाते हैं। जितना वे लोग 20 सालों में दफ्तर नहीं गए उतना मैं 20 दिन में जाता हूं। अगर सुबह मैंने दफ्तरों का समय 7:30 बजे का किया था तो सबसे पहले मैं ही दफ्तर पहुंचा था। यह मेरा भी काम है। मैंने घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे हैं तो मैं बढ़िया काम करने के लिए ही मांगे हैं। मैं किसी पर एहसान नहीं कर रहा उन्हें मौका देकर यह मेरा फर्ज बनता है। 

उन्होंने यह भी बताया कि यू.पी.एस.सी. के टेस्ट के लिए आई.ए.एस., आई.पी.एस. के पंजाब में 8 केंद्र बनाए जा रहे हैं। युवाओं की वहीं पर रिहायश भी होगी उनके लिए लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। उन्हें हर तरह की सहूलियत दी जाएगी ताकि वे टेस्ट में पास हो सकें। पूरे देश में से हर साल 800 नए अफसर नियुक्त किए जाते हैं। इसके लिए 7 लाख बच्चे पेपर देते हैं। हमारे बच्चे मेहनती हैं अगर उन्हें मौका मिलेगा तो पंजाबी पूरी दुनिया में अपना नाम कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी पूरी दुनिया में कामयाब हैं। कोई भी पंजाबी भीख नहीं मांगता। हमारे बुजुर्गों ने मिट्टी से सोना निकालना सिखाया है। हमारे गुरुओं ने किरत करो वंड छको का संदेश दिया है। इतना ही नहीं हमारे शहीदों ने भी बलिदान देकर खड़े रहने और लड़ने का हौसला दिया है। 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने जो कर दिखाया उनका नाम रहती दुनिया तक रहेगा।

उन्होंने शायराना अंदाज़ में कहा कि आदमी बड़ा सालों से नहीं आदमी बड़ा ख्यालों से होता है। उन्होंने कहा कि हम भगत सिंह के वारिश हैं। हमें कोई नहीं रोक सकता। इंडस्ट्रियां खुद आगे बढ़कर पंजाब में आ रही हैं। पंजाब के लोग मेहनती हैं और यह बात वह जानते हैं। इसलिए वे नए-नए प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। हमारी धरती बरकत वाली धरती है। किसी को घाटा नहीं देगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह किसी का भी दिल नहीं दुखाना चाहते। अगर उनकी सरकार कोई काम नहीं कर सकती तो वह कहती भी नहीं है। चाहे वह उनका कोई काम ना कर पाए लेकिन वह उनके दुख को जरूर सुनेंगे। उन्होंने कहा भगत सिंह जैसा जुनून चाहिए हमारे युवा में। जब भी वह बाहर बुलेट मोटरसाइकिल पर युवाओं को घूमते देखे हैं तो उन्हें दुख होता है। वह चाहते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी हर फील्ड में आगे हो। साइंस, बिजनेस, पढ़ाई हर तरह की फील्ड में वह अपने पंजाबियों को आगे देखना चाहते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास हर तहसील का डाटा होता है। उससे यह पता चलता है कि कितने तहसीलदारों ने साइन किए हैं और कितनी फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं। रिश्वत पर पूरी तरह नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि नए पटवारियों को उन्होंने बिना पैसे और बिना सिफारिश के नौकरी दी है तो वह उनसे यही चाहते हैं कि वह आगे काम भी बिना पैसे औऱ बिना सिफारिश के ही करें ताकि भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। अंत में उन्होंने सभी को बधाई दी और कहा कि वह आपकी खुशी में आपके साथ है। अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद भी किया।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!