प्रदेश कार्यकारिणी के ऐलान के बाद पंजाब भाजपा दोफाड़, उठने लगे बगावत के सुर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Sep, 2023 11:44 PM

after the announcement of the state executive

भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ के नेतृत्व में बेशक पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी समिति का गठन कर दिया है,

चंडीगढ़ : पंजाब भाजपा में बेशक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया है, लेकिन इस सबके बीच पंजाब भाजपा दोफाड़ होती नजर आ रही है या यूं कहें कि पार्टी में बगावत के सुर उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल कार्यकारिणी की सूची में शामिल कुछ नेताओं के नामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कई तरह के सवाल उठाए हैं तथा कहा है कि इस सूची में बड़े पैमाने पर वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा और अपमान किया गया है। उन्होंने पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ के फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज कर 75 फीसदी बाहरी लोगों को सूची में शामिल किया गया है, जो कि पुराने नेताओं के साथ सरासर गलत है। इसके चलते ग्रेवाल ने 24 सितम्बर 2023 को रविवार 11.30 बजे पंजाब भाजपा कार्यालय चंडीगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी बुलाई है, ताकि इस में मुद्दे बारे में विचार-विमर्श किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी दिग्गज नेताओं की राय लेने के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!