Edited By Vatika,Updated: 01 Feb, 2025 03:07 PM
पंजाब से हरियाणा जा रही क्रूजर कार भाखड़ा नहर में गिर गई।
पंजाब डेस्कः पंजाब से हरियाणा जा रही क्रूजर कार भाखड़ा नहर में गिर गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत जबकि 11 लोग लापता हो गए। इस हादसे में 4 लोग मानसा के थे, जिनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात गहरी धुंध के कारण उपमंडल के गांव खाई व सरदोरेवाला के समीप पंजाब से आ रही क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई। गाड़ी में करीब 14 लोग सवार थे और सब एक ही परिवार के थे। गाड़ी सवार लोग पंजाब के फाजिल्का के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापिस अपने गांव महमड़ा आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी राजवीर सिंह के अलावा बचाव दल मौके पर पहुंच गया।
भाखड़ा नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण 12 लोग बह गए है जबकि जहां एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली थी, वहीं एक 10 साल के बच्चे को नहर से निकाल लिया गया है और उस उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। रात करीब 11 बजे तक पुलिस कर्मचारियों तथा गोताखोर की टीमें पानी बहे लोगों को बचाने के प्रयास में लगी हुई थी लेकिन सर्दी व गहरी धुंध होने के कारण बचाव कार्य में काफी बाधा आ रही थी।