Edited By Vatika,Updated: 28 Mar, 2022 04:27 PM

जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार कम हो रहा है।
जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार कम हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार को जिले में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कोरोना ने काफी रफ्तार पकड़ी थी और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी बढ़ौतरी हुई थी। इतना ही नहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी काफी उछाल देखने को मिला था लेकिन अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहन कर रखें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते रहें ताकि फिर से यह महामारी फैल न सके।