पंजाब में दर्जनों गांवों के लिए राहत भरी खबर, पंजाब सरकार ने वादा किया पूरा

Edited By Urmila,Updated: 13 Apr, 2025 03:06 PM

relief news for dozens of villages punjab government fulfilled its promise

हलका विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चुनाव से पहले चंगर वासियों से वादा किया था।

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय,बलवीर): हलका विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चुनाव से पहले चंगर वासियों से वादा किया था कि श्री आनंदपुर साहिब से चंगर के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क को 18 फुट चौड़ा करके शानदार सड़क बनाया जाएगा। इसी की पूर्ति करते हुए गत  कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सड़क को 18 फीट चौड़ा करने और फिर उसे नया रूप देने के कार्य का शुभारंभ किया।

punjab government

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र के लोगों को राजनीतिक पार्टियों ने हमेशा वोट लेने तक ही सीमित रखा और चंगर में कभी कोई काम नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि चंगर की सबसे बड़ी मांग थी कि श्री आनंदपुर साहिब को चंगर से जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा किया जाए, जो पूरी हो गई है और अब 3 करोड़ रुपए की लागत से सड़क को चौड़ा करने और लुक पाने का कार्य शुरू हो गया है।  कैबिनेट मंत्री स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों को सुगम यातायात उपलब्ध करवाने वाली 7 किलोमीटर लम्बी सड़क को 18 फीट चौड़ा करने के कार्य का जायजा लेने के लिए विशेष रूप से यहां पहुंचे थे।

बैंस ने बताया कि पहले चरण के दौरान गांव थप्पल से गांव समलाह तक सड़क का काम किया जाएगा, जो अगले 2 महीनों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी किसी सरकार ने चंगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करवाया, लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार ने 90 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना परियोजना शुरू की है, जिससे चंगर की पानी की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन इस सड़क के पूरा होने से करीब एक दर्जन गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!