Edited By Kamini,Updated: 23 Dec, 2025 06:33 PM

पंजाब के जाने-माने बॉडीबिल्डर की मौत होने की खबर सामने आई है।
बलाचौर/लुधियाना : पंजाब के जाने-माने बॉडीबिल्डर की मौत होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बॉडीबिल्डर सुखबीर सिंह को अचानक दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया। सुखबीर सिंह बलाचौर के निवासी थे और लुधियाना में आयोजित एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे। प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने खिताब तो अपने नाम किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई। इस दौरान व प्रतियोगिता तो जीत गए लेकिन जिन्दगी की जंग हार गए।
मिली जानकारी के अनुसार, सुखबीर सिंह बलाचौर में जिम भी चलाते थे और फिटनेस जगत में उनकी अच्छी पहचान थी। रविवार को वह लुधियाना के एक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गया था। इस दौरान उसने पहले 150 किलो का बेंच प्रेस लगाई और फिर 300 किलो की डेडलिफ्ट सफलतापूर्वक पूरी की। भारी वजन उठाने के तुरंत बाद उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। दर्द बढ़ने पर वह बाहर आकर अपनी कार में बैठे, तभी उनकी हालत और बिगड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से खेल जगत और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।
सोमवार को बलाचौर में गमगीन माहौल के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। इलाके में हर कोई इस घटना से स्तब्ध है कि मजबूत शरीर और फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले युवक की इस तरह अचानक मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here