Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Mohit,Updated: 03 Mar, 2019 08:45 PM

punjab wrap up

बहबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड में जहां SIT की पूछताछ में नया खुलासा हुआ तो वहीं सरकारी राजिंदरा अस्पताल में कांट्रैक्ट पर कार्यरत 651 स्टाफ नर्सों सरकार के लिखित आश्वासन के बावजूद धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया।

जालंधरः बहबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड में जहां SIT की पूछताछ में नया खुलासा हुआ तो वहीं सरकारी राजिंदरा अस्पताल में कांट्रैक्ट पर कार्यरत 651 स्टाफ नर्सों सरकार के लिखित आश्वासन के बावजूद धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेडयूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

बहबलकलां-कोटकपूरा गोलीकांड: पुलिस को केवल दिए गए थे हवाई फायरिंग के आदेश
PunjabKesari
बहबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड में SIT की पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोटकपूरा के पूर्व SDM हरजीत संधू ने पूछताछ के दौरान अपने बयान में कहा है कि घटना वाले दिन पुलिस को केवल फायरिंग के आदेश जारी किए गए थे। 

सरकार के लिखित आश्वासन के बावजूद नर्सों का आंदोलन जारी, अस्पताल में देंगी फ्री सेवाएं
सरकारी राजिंदरा अस्पताल में कांट्रैक्ट पर कार्यरत 651 स्टाफ नर्सों सरकार के लिखित आश्वासन के बावजूद धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। इन नर्सों को रैगुलर करने के सरकार द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन पर कतई भरोसा नहीं है।

बहबल कलां गोली कांडःपूर्व एस.एस.पी. शर्मा की जमानत याचिका रद्द
PunjabKesari
बहबल कलां गोलीकांड में गिरफ्तार किए गए पूर्व एस.एस.पी. चरणजीत शर्मा की तरफ से अपनी जमानत के लिए स्थानीय सैशन कोर्ट में लगाई गई दर्खास्त को जिला व सैशन जज फरीदकोट की तरफ से रद्द कर दिया गया है। 

पैलेस के झरने में गिरने से बच्चे की मौत
शिक्षक हरविंद्र सिंह निवासी मुक्तसर 23 फरवरी को अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित बठिंडा के एक रिजोर्ट में गए थे। इस दौरान अचानक ही उनका बच्चा गायब हो गया।

राहुल लांच करेंगे खेत मजदूरों, भूमिहीन किसानों की कर्ज राहत योजना
PunjabKesari
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार, सात मार्च को किल्ली चलां गांव में पंजाब सरकार की खेत मजदूरों, भूमिहीन किसानों के लिए कर्ज राहत योजना को लांच करेंगे।

550वें प्रकाशोत्सव पर 1 करोड़ 38 लाख की लागत से बनेंगे 2 फुटब्रिज(Watch video)
कैप्टन सरकार द्वारा पावन नगरी में 550वें प्रकाशोत्सव मौके आरंभ किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए विधायक नवतेज सिंह चीमा ने 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 2 ओवर फुटब्रिज (एफ.ओ.बी.) के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 

पंजाब के इस शहर में बीता था विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी का बचपन
PunjabKesari
पाकिस्तान से सकुशल वापस लौटे विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी तनवी मरवाहा का बचपन का कुछ समय धारीवाल में बीता है। 

भारत-पाक के बीच तनाव से दहशत के साए में सीमावर्ती गांवों के लोग
भारत-पाकिस्तान बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के कारण सीमावर्ती इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हाल है डेरा बाबा नानक में रावी दरिया के  पास स्थित गांव घनिए के बेट इलाके का। यहां कोई स्थायी पुल नहीं है।

पंजाब में कुत्तों के आतंक को लेकर AAP ने जताई चिंता
PunjabKesari
पंजाब में अबोहर के शेरगढ़ गांव में एक तीन वर्षीय बच्चे की कुत्तों के हमले में मौत की घटना को लेकर आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और विजय सांपला को कोसा व जानना चाहा कि राज्य व केंद्र सरकार कुत्तों व आवारा पशुओं की समस्या को लेकर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही। 

CISF ने साइकिलिंग में बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
देश के एयरपोर्ट्स पर सफलतापूर्वक सुरक्षा व्यवस्था देने वाली सी.आई.एस. एफ. के जवानों ने एक और उपलब्धि प्राप्त करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज करवाया है l यह रिकॉर्ड 1327 लोगों की साइकिलिंग के बारे में दर्ज करवाया गया है l

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!