Edited By Vaneet,Updated: 12 Dec, 2019 07:44 PM
जालंधरः हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।
Video: माता चंद कौर के कातिलों को सजा दिलाने के लिए जंतर-मंतर पर बैठे नामधारी
नामधारी गुरु माता चंद कौर को कातिलों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आज हजारों की संख्या में नामधारी संगत ने जंतर-मंतर(नई दिल्ली) पर प्रदर्शन किया। संगत ने राजनीतिक दवाब के तहत जांच एजैंसियों और पुलिस पर माता चंद कौर जी के हत्यारों को जानबूझ कर गिरफ्तार नहीं किए जाने के आरोप लगाए।
PSEB: 15 जनवरी तक सुधारा जा सकता है विद्यार्थियों के विवरण में हुई गलती को
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित राज्य के समूह स्कूलों में विद्यार्थियों के ब्यौरे की ऑनलाइन एंट्री करते हुए अगर कोई गलती हो गई है तो उसका सुधार 13 दिसम्बर से 15 जनवरी तक किया जा सकता है। इसे लेकर हालिया जारी निर्देशों में कहा गया है कि सैशन 2019-20 के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा में विद्यार्थियों के विवरण में ऑनलाइन एंट्री करते हुए अगर कोई त्रुटि हो गई है तो उसे 15 जनवरी तक सुधार सकते हैं।
महिला कैदियों ने बताई आपबीती,कहा-रात को भेजा जाता है जेल अधिकारी के पास
केन्द्रीय जेल में विभिन्न केसों में बंद 3 महिला कैदियों द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत भेज कर जेल में रात के समय उन्हें एक अधिकारी के पास एक महिला कर्मचारी द्वारा भेजने का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत की जांच स्थानीय सी.जे.एम. द्वारा की जा रही है।
बादल परिवार घर बैठकर ले रहा पार्टी के अहम फैसले: सुखदेव ढींडसा

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह ढींडसा ने एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाते हुए बादल परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में शिअद के भीतर तानाशाही चल रही है। एक परिवार घर बैठकर पा
VIDEO: ब्याजखोर से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी वजह
थाना डी-डिवीजन के अधीन आते क्षेत्र गली जट्टां वाली में एक युवक द्वारा ब्याजखोर के ब्याज और तानों से दुखी होकर आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मरने से पहले मृतक ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण बताया है। पुलिस ने शव और सुसाइड नोट कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।
ट्यूशन टीचर के भाई ने 10वीं की छात्रा को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म
गांव रहीमें में एक युवक की तरफ से घर में बहन के पास पढऩे के लिए आने वाली नाबालिग युवती को ब्लैकमैल करके उसके साथ दुष्कर्म किया। मालूम हो कि इस संबंध में युवक व उसके परिजनों ने पीड़ित युवती के साथ विवाह करने का वादा किया था
मलेशिया में यातनाएं सहने के बाद वतन लौटी पंजाब की बेटी, सुनाई आपबीती

विदेश की धरती पर अत्याचार बर्दाश्त करने के बाद पंजाब की एक बेटी आज कई यतनों बाद वतन लौट आई है। उसकी घर वापसी के बाद पारिवार वालों की खुशी का कोई टिकाना नहीं रहा। आपबीती को बयान करते हुए मलेशिया से वापस लौटी नंगल की बेटी अमनजोत कौर ने बताया कि वह पांच महीने पहले मलेशिया गई थी।
राजे ने 'राजे' को डाली टैंशन, सिद्धू के साथ जुड़ा Connection
कांग्रेस के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की नाराज़गी के बाद उन्हें पार्टी में कोई बड़ा पद देने की चर्चाओं ने इस समय पूरा ज़ोर पकड़ा हुआ है लेकिन इस संबंधित कांग्रेस के सीनियर नेता और मुख्यमंत्री के सलाहकार अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग ने 'राजे' यानि कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को टैंशन में डाल दिया है
सुखबीर और मनप्रीत बादल में छिड़ी Twitter जंग, किया पलटवार
पंजाब के वित्तीय हालात को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के बीच ट्विटर जंग शुरू हो गई है। जहां सुखबीर बादल ने ट्विट करके मनप्रीत बादल पर कर्मचारियों को तनख्वाह न देने का आरोप लगाया है, वहीं मनप्रीत बादल ने भी कड़ें शब्दों में सुखबीर बादल को करारा जवाब दिया है।
पकौड़े देने से किया इंकार तो ऊपर पलट दी गर्म तेल की कड़ाही

बरनाला के धनौला रोड पर स्थित मेरीलैंड पेलेस में केटरिंग की सर्विस कर रहे रिंकू नामक युवक पर गर्म तेल से भरी कड़ाही पलट दी गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने विवाह में आए तरसेम नामक युवक को फिश पकौड़े देने से इन्कार किया था।