गडवासू के वैज्ञानिकों ने Fish से तैयार किए प्रोटीन भरपूर बिस्कुट, दवा का भी करते है काम

Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2021 05:04 PM

protein biscuit made by fish

कोरोना महामारी के चल रहे दौर के बीच हर किसी के लिए अपने आपको शरीरक तौर पर फिट रखना किसी चुनौती से कम नहीं है

लुधियाना (सलूजा) : कोरोना महामारी के चल रहे दौर के बीच हर किसी के लिए अपने आपको शरीरक तौर पर फिट रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। बहुत से लोग अपने फैमिली डॉक्टर से भी सलाह ले रहे है कि वह किस तरह खुद व अपने परिवार को जान लेवा बीमारियों से बचा कर सुरक्षित रख सकते है और अपनी डाइट क्यां रखे, क्यां खाएं व क्यां न खाएं। इसी दौरान गुरु अंगद देव वैटर्नरी व एनिमल सांइसेज यूनिवर्सिटी (गडवासू) के वैज्ञानिकों डा अजीत सिंह,डा विजय रेड्डी,डा नितिन मेहता व डा पवन की टीम ने फिश के मीट से प्रोटीन भरपूर बिस्कुट तैयार किए है। उन्होंने दावा किया कि ये बिस्कुट दवा का भी काम करते है। जहां हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है,वहीं बच्चों कीे सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। 

बाजारी व फिश बिस्कुट में क्यां है अंतर
वैज्ञानिक डा अजीत सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी सांझीं करते हुए बताया कि बाजार से मिलने वाले बिस्कुट में 75फीसदी से अधिक कार्बोहाइड्रेट होता है। प्रोटीन की मात्रा केवल 5 फीसदी होती है। जब कि फाइबर 1 फीसदी के करीब होता है। बाजारी बिस्कुट न्यूट्रीशनल की कमी को पूरा नहीं करते। इस लिए ही शूगर समेत अलग अलग रोगों से पीडि़त लोग बाजारी बिस्कुट खाने से किसी हद तक परहेज करते है। उन्होंने बताया कि फिश के मीट से तैयार किए फिश बिस्कुट में कार्बोहाइड्रेट 50 फीसदी के करीब होता है जब कि प्रोटीन की मात्रा 17फीसदी से अधिक होती है। इन बिस्कुटो की एक ये भी विशेषता है कि रूम टेंपरेचर में कम से कम दो महीने तक सुरक्षित रह सकते है। 

फिश से कौन-कौन से उत्पाद तैयार किए
फिश पापड़,फिश कटलेट,फिश आचार,फिश वेफ र्स,फिश बॉल,फिश फिंगर्र्र्र्स व फिश सॉस आदि उत्पाद यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिको ने तैयार किए है। इन वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इन सभी उत्पादों की लाइफ 6 महीने से अधिक समय की है। 

उत्पाद से तैयार वेस्टज से भी तैयार होते है उत्पाद
इन वैज्ञानिकों की माने तों फिश सेे जब उत्पाद तैयार किए जाते है तों जो उस समय वेस्टज निकलती है,उसको भी उत्पाद बनाने में इस्तेमाल में लाया जाता है। इस वेस्टज से फिश मील व साइलेज तैयार किए जाते है। जो जानवरों व मछलियों की खुराक के रूप में काम आते है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!