Edited By Vatika,Updated: 30 Jan, 2023 10:10 AM

भाटिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है। उसका कहना है कि जायदाद के तबादले में उसकी कोई भूमिका नहीं है।
अमृतसर (संजीव): जाली कागजात तैयार कर धोखे से जायदाद हड़पने के आरोप में थाना जंडियाला की पुलिस ने सचिन शर्मा एस.डी.एम. दीपक भाटिया व खुशवीर सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
डॉक्टर रंजीत शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपियों ने मिलीभगत कर धोखे से रंजीत अस्पताल से तो उसकी जायदाद में से 9 मरले जमीन के कागजात बना मुख्तारनामा तैयार किया और अस्पताल की जमीन हड़प ली । उधर, एस.डी.एम. भाटिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है। उसका कहना है कि जायदाद के तबादले में उसकी कोई भूमिका नहीं है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।