Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Mar, 2023 12:08 AM

महानगर के बस स्टैंड में पुलिस कर्मियों की एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक पुलिस कर्मी सरेआम हथकड़ी लगे कैदी को सरेआम शराब पिला रहा है।
जालंधर : महानगर के बस स्टैंड में पुलिस कर्मियों की एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक पुलिस कर्मी सरेआम हथकड़ी लगे कैदी को सरेआम शराब पिला रहा है। इस संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई है, जिसमें पुलिस अधिकारी सरेआम साथ खड़े कैदी को शराब पिलाता नजर आ रहा है। घटना जालंधऱ के बस स्टैंड की बताई जा रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद विभाग उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
वहीं दूसरी तरफ इस बारे में जब बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मेजर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि अभी इस बारे में पता नहीं चला है कि यह वीडियो जालंधर की है, किसी और शहर की।