Edited By Vatika,Updated: 28 May, 2025 07:13 PM

पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों अनुसार 29 तारीख यानी कल शाम राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात में फिर मॉक ड्रिल होगी। वहीं पंजाब में 3 जून को शाम 7.30 बजे मॉक ड्रिल होगी। पंजाब के गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, फाजिल्का, पठानकोट, फिरोजपुर में होगी।
बताया जा रहा है कि पाक सीमा से सटे राज्यों में सिविल सेफ्टी द्वारा कल फिर से Mock Drill की जाएगी, खतरे के सायरन बजेंगे। इस दौरान लोगों से सावधान रहने और घरों की लाइटें बंद करने के लिए कहा जा सकता है।
बता दें कि पिछले दिनों भारत-पाक जंग के हालातों के बीच 3-4 दिन ब्लैकआऊट रहा। इस दौरान भारत सरकार द्वारा सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल कराने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब फिर से मॉक ड्रिल की बात सामने आने से हड़कंप मच गया है।