Edited By Vatika,Updated: 20 Jan, 2023 04:21 PM
पिछले लंबे समय से इस कारोबार से जुड़ा हुआ है।
गुरदासपुरः बटाला के कृष्णा नगर मोहल्ले में आज सुबह उस हंगामा हो गया जब गुजरात पुलिस द्वारा एक शराब के ठेकेदार के घर छापेमारी की गई। इस दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। उक्त ठेकेदार अमृतसर में शराब के ठेकों का मालिक है और पिछले लंबे समय से इस कारोबार से जुड़ा हुआ है।
इस दौरान शराब ठेकेदार के घर गुजरात पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में छापेमारी की। पुलिस अध्यापक खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अंदर दाखिल हो गए। अधिकारियों का आरोप है कि पंजाब से यह ठेकेदार गुजरात में शराब की तस्करी करता है। वहीं शराब ठेकेदार की पत्नी और वकील का आरोप था कि गुजरात पुलिस बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए, उनके घर जबरदस्ती दाखिल हो गई और धमकियां भी दी। जबकि इस सारे हंगामे के बाद बटाला पुलिस भी मौक पर पहुंची। इस दौरान गुजरात पुलिस अधिकारी बिना किसी गिरफ्तारी के खाली हाथ वापिस लौटी।