पंजाब के गांवों में रहने वाले लोगों के लिए Good News, हुआ बड़ा ऐलान

Edited By Kalash,Updated: 08 Apr, 2025 06:38 PM

good news for villages of punjab

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को रूपनगर जिले के विभिन्न गांवों के स्कूलों और खेल के मैदानों का निरीक्षण किया।

चंडीगढ़/रूपनगर: ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को रूपनगर जिले के विभिन्न गांवों के स्कूलों और खेल के मैदानों का निरीक्षण किया। जिन गांवों का दौरा किया गया उनमें चैड़ियां, बहरामपुर, चंदपुर, डकाला, लोहगढ़ फिड्डे, थली के खेल मैदान और सरकारी प्राइमरी स्कूल बहरामपुर चक्कलां शामिल हैं।

इस मौक पर बात करते हुए  ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति को और बढ़ावा देने व युवाओं को नशों के खतरे से बचाने के लिए पंजाब सरकार राज्य द्वारा राज्य के हर गांव में खेल के मैदान बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के करीब  13,000 गांवों में ये खेल के मैदान युवाओं की मांग के अनुसार  बनाए जाएंगे जिनमें फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, हैंडबॉल आदि खेलों के मैदान शामिल होंगे।      

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए बजट में 979 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इस राशि से सरकार द्वारा गांवों में खेल के मैदानों के साथ-साथ जिम भी बनवाए जाएंगे, जिससे युवा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेंगे। तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को खेलों से जोड़ना बहुत जरूरी है, क्योंकि खेलों से जुड़कर ही युवा सामाजिक बुराइयों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलों में नाम कमाने वाले खिलाड़ियों को जहां नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जातान है वहीं खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी दिया गया है ताकि खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।    

सरकारी प्राइमरी स्कूल चक्कलां का दौरा करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि तीन साल पहले जब हमने इस स्कूल का दौरा किया था, तो हमने टूटी हुई दीवारों वाले स्कूल देखे थे, न बेंच थे, न बाथरूम और न ही साफ पीने का पानी था लेकिन आज इस स्कूल में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अब सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए बेंच, खेल मैदान, शौचालय, आधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और सुरक्षित चारदीवारी मौजूद है। उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत राज्य के स्कूलों को और भी बेहतर बनाया जाएगा।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को अच्छी सेहत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अधिक से अधिक प्रयास कर रही है ताकि पंजाब को एक बार फिर रंगला पंजाब  बनाया जा सके।इस अवसर पर चमकौर साहिब के विधायक डॉ. चरनजीत सिंह, रूपनगर के विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा, डिप्टी कमिश्नर वरजीत वालिया, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) चंद्रज्योति सिंह, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हरमिंदर सिंह ढाहे, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट रूपनगर के चेयरमैन राम कुमार मुकारी के अलावा जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

123/0

9.0

Punjab Kings

245/6

20.0

Sunrisers Hyderabad need 123 runs to win from 11.0 overs

RR 13.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!