राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की संगत के लिए Good News, पढ़ें..

Edited By Vatika,Updated: 04 May, 2024 08:43 AM

good news for the sangat of radha swami satsang dera beas read

: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की संगत के लिए अच्छी खबर है।

जालंधर: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की संगत के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रेलवे द्वारा ब्यास में राधा स्वामी सत्संग में जाने वाले भक्तों की सुविधा हेतु 9, 12, 23 व 26 को स्पैशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। फिरोजपुर मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि स्पैशल ट्रेनों के क्रम में अजमेर-ब्यास के 2 ट्रिप जबकि जोधपुर ब्यास का एक ट्रिप चलेगा।

गाड़ी संख्या 09641 (अजमेर-ब्यास स्पैशल) 9 मई व 23 मई को अजमेर से शाम 5.15 पर रवाना होगी जोकि अगले दिन 10 मई को दोपहर 12 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09642 (ब्यास-अजमेर स्पैशल) 12 व 26 मई को ब्यास से दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.45 पर अजमेर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदी कुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, जाखल, धूरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 2 थर्ड ए.सी., 12 द्वितीय शयनयान, 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।

जोधपुर ब्यास जोधपुर स्पैशल ट्रिप में 16 मई गाड़ी संख्या (04833) दोपहर 3.30 पर जोधपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या (04834) 19 मई को दोपहर 2.15 पर ब्यास से रवाना होगी व अगले दिन 9.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा पीपाड़ रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड़ मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, बङ्क्षठडा, धूरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशन पर रुकेंगी। इस गाड़ी में 24 डिब्बे होंगे। इनमें 2 थर्ड ए.सी., 12 द्वितीय शयनयान, 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!