Edited By Tania pathak,Updated: 07 Mar, 2021 12:07 PM

रात को 1 से 2 के बीच उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
धनौला (रवीन्द्र): बीती रात धनौला के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी हरप्रीत सिंह बग्गा जाफी (35) की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाने का दुखदाई समाचार मिला है। मिली जानकारी अनुसार बातचीत दौरान बग्गा के भाई कुलदीप सिंह बब्बू ने बताया कि रात को 1 से 2 के बीच उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बब्बू धनौला जो खुद कबड्डी के एक धावी के तौर पर जाने जाते हैं, ने बताया कि उन्होंने हरप्रीत सिंह, लखु चीमा, कोको जखेपाल, काला घराचों, गुरमीत आदि खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलते हुए अनेक इनाम और ट्रॉफियां अपने नाम कर धनौला का नाम रोशन किया।

उन्होंने आगे बताया कि आजकल वह कबड्डी नहीं खेलते थे। वह परिवार का पालन पोषण करने के लिए टैक्सी चलाता था। बग्गा की मौत की ख़बर सुनते ही धनौला में शोक की लहर है। उनकी मौत से पूरे इलाका निवासियों ने परिवार के साथ दुख प्रकट किया। बग्गा सिंह अपने पीछे बुज़ुर्ग पिता गुरचरन सिंह, माता बलजीत कौर, पत्नी सोनीं और बेटी सहजप्रीत कौर ( करीब 7 साल) के अलावा सतनाम सिंह भाई, कुलदीप सिंह भाई को छोड़ गए है।