Edited By Vatika,Updated: 27 Dec, 2025 10:00 AM

आखिर नगर निगम ने हीरो बेकरी को किया सील
लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा आखिर हीरो बेकरी को किया सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई नक्शा पास करवाए बिना निर्माण करने के अलावा अवैध कब्जे के आरोप में की गई है क्योंकि हीरो बेकरी के निर्माण के दौरान पार्किंग व हाउस लेन के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई। इसके अलावा मल्हार रोड पर दिखाए गए सूए व गुरदेव नगर टी.पी. स्कीम में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए मार्क की गई जगह को भी कवर कर लिया गया है।
हालांकि, इस पर पर्दा डालने के लिए नगर निगम जोन डी के मुलाजिमों के साथ मिलीभगत से हासिल की गई जुर्माना जमा करवाने की रसीद के दम पर कोर्ट से स्टे ले लिया गया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान नगर निगम ने उपरोक्त पहलुओं को उजागर किया तो कोर्ट ने कार्रवाई करने पर लगाई गई रोक हटा ली है, जिसके आधार पर नगर निगम द्वारा शुक्रवार को खुलने से पहले ही हीरो बेकरी को सील कर दिया गया। इसकी पुष्टि ए टी पी हरविंद्र हनी व एच डी एम भरत मलिक ने की है।
पुलिस व विजिलेंस के पास भी दर्ज है केस
हीरो बेकरी के अवैध निर्माण का मामला काफी हाई प्रोफाइल है और उसे लेकर पुलिस व विजिलेंस के पास भी केस दर्ज है। इनमें से विजीलैंस द्वारा सरकारी जगह पर बनी बिल्डिंग को रैगुलर करने के लिए जोन डी के मुलाजिमों की तरफ से गलत तरीके से रसीद जारी करने की जांच चल रही है, जिसे लेकर कार्रवाई से बचने के लिए नगर निगम के अफसरों ने सील तोड़ने के आरोप में हीरो बेकरी के मालिकों पर पर्चा दर्ज करवाया है। अब देखना यह होगा कि हीरो बेकरी के अवैध कब्जे वाले हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई कब की जाएगी।