ड्रोन से हथियार गिराने का मामलाः NIA ने 5 खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Edited By Urmila,Updated: 05 Mar, 2022 01:17 PM

drone weapon case nia files chargesheet against 5 khalistani terrorists

पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियारों, विस्फोटक और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले में प्रतिबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठन ‘इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन’ (आई.एस.वाई.एफ.) ...

चंडीगढ़: पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियारों, विस्फोटक और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले में प्रतिबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठन ‘इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन’ (आई.एस.वाई.एफ.) के प्रमुख समेत 5 खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने शुक्रवार को विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर मान ने PM मोदी से की ये अपील

राष्ट्रीय जांच एजैंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान में छिपे मोगा (पंजाब) के आई.एस.वाई.एफ. प्रमुख लखबीर सिंह रोडे उर्फ बाबा और उसके 4 गिरफ्तार सहयोगियों हरमेश सिंह उर्फ काली निवासी किल्चे गांव (फिरोजपुर), बैंके वाले झुग्गे निवासी दरवेश सिंह उर्फ शिंदा, जालंधर के न्यू हरदयाल नगर के गुरमुख सिंह और गुरु नानकपुरा (फगवाड़ा-कपूरथला) के गगनदीप सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। एन.आई.ए. ने कहा कि मामला शुरू में 25 अगस्त 2021 को फिरोजपुर के ममदोट थाने में दर्ज किया गया था। बाद में 6 नवम्बर 2021 को एजैंसी ने विभिन्न धाराओं के तहत फिर से पंजीकृत किया था।  

यह भी पढ़ेंः हरीश चौधरी ने Tweet कर विरोधियों पर किए प्रहार, कही यह बात

प्रवक्ता ने कहा कि जांच में पता चला है कि आरोपपत्रित आरोपियों ने भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत-पाक सीमा पार से हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थों की अवैध खेप की तस्करी की थी। यह अवैध खेप रोडे और उसके सहयोगियों ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भेजी थी। प्रवक्ता ने कहा कि यह खेप सह-आरोपियों ने प्राप्त की थी और भारत में धमाकों की गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों को दी गई थी। सभी आरोपपत्रित आरोपियों के खिलाफ आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं। एन.आई.ए. ने कहा कि अब तक इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि रोडे फरार है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!