Edited By Kamini,Updated: 07 Sep, 2022 10:09 PM
पंजाब सरकार द्वारा तबादलों का दौर लगातार जारी है।
जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा तबादलों का दौर लगातार जारी है। आज कमिश्नर दविंदर सिंह ने आदेश जारी करते हुए राजेश खोखर से बिल्डिंग विभाग तथा फायर बिग्रेड का चार्ज छीन कर ज्वाईंट कमिश्नर शिखा भगत को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा बीते माह किए गए तबादलों दौरान जालन्धर नगर निगम में एस्टेट अफसर राजेश खोखर को ट्रांसफर किया गया था। इसके बाद उन्हे सहायक कमिश्नर का चार्ज सौंपते हुए बिल्डंग विभाग का कामकाज सौंपा गया था।
राजेश खोखर अपने कार्यकाल दौरान शहर में बन रही अवैध इमारतों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जिस कारण सरकार का बड़े स्तर पर रैवन्यू घाटा हुआ। इतना ही नहीं गत दिनों ई.ओ. कम सहायक कमिश्नर राजेश खोखर की ओर से अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने नॉन टैक्निकल स्टाफ को बिल्डिंग विभाग में इंस्पैक्टर तैनात कर कई सैक्टर अलॉट कर दिए जबकि पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों अनुसार बिल्डिंग इंस्पैक्टर का काम सिर्फ टैक्निकल डिग्री अधिकारी को ही दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री मान के दरबार में राजेश खोखर की मनमानियों की कई शिकायतें पहुंची। इसके बाद हरकत में आए लोकल बॉडी विभाग ने राजेश खोखर को सौंपे गए चार्ज संबंधी सारा रिकार्ड चैक किया जिसमें कई अनियमितताएं पाई गई।
इसके बाद इस मामले को लेकर डायरैक्टर लोकल बॉडी की ओर से कमिश्नर दविंदर सिंह को राजेश खोखर को दिए गए चार्ज को तुरंत वापिस लेने के लिए आदेश जारी कर दिए गए। माना जा रहा है कि बिल्डिंग विभाग को पटरी पर लाने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत का पुराना तर्जुबा भी काफी मददगार साबित होगा। गत दिनों राजेश खोखर की ओर से बिल्डिंग विभाग के अधिकारी को सौंपे गए अतिरिक्त चार्ज संबंधी भी नए आदेश जल्द जारी हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here