Edited By Kamini,Updated: 26 Dec, 2025 05:20 PM

जालंधर में सियासी हलचल उस समय तेज हो गई जब कांग्रेस को झटका देते हुए कांग्रेसी कौंसलर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
जालंधर : जालंधर में सियासी हलचल उस समय तेज हो गई जब कांग्रेस को झटका देते हुए कांग्रेसी कौंसलर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में कौंसलर परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू शामिल हैं। परमजीत कौर जालंधर नगर निगम के वार्ड नंबर 23 से कौंसलर हैं। दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने से नगर निगम की राजनीति में समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है।
जालंधर सेंट्रल की राजनीति में आज उस समय एक बड़ा और निर्णायक मोड़ देखने को मिला, जब वार्ड नंबर 23 की पार्षद परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। मेयर चुनाव से ठीक पहले हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम को अहम माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने दोनों कौंसलरों के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है, जबकि कांग्रेस खेमे में इस फैसले को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आपको बता दें कि, आज सुबह से इन कौंसलर की आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा चल रही थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here