जालंधर में बेलगाम कोरोना: 5 की मौत, स्टूडेंट्स सहित इतने केस आए सामने

Edited By Tania pathak,Updated: 07 Mar, 2021 03:40 PM

corona in jalandhar 5 deaths 141 positive cases

जिले में एक बार फिर शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप अभी जारी है।

जालंधर (रता): जिले में एक बार फिर शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप अभी जारी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग को सरकारी एवं निजी लेबोरेटरी से कुल 141 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिनमें कुछ दूसरे जिलों के भी हैं। जिले के पॉजिटिव आए रोगियों में अलग-अलग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी व स्टाफ शामिल है तथा इनमें मॉडल टाउन के एक परिवार के तीन सदस्य तथा 5 वर्ष का एक बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है।

सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव आए कुल रोगियों में से 33% विद्यार्थी
सोमवार से लेकर शनिवार तक जिले में कोरोना पॉजिटिव आने वाले कुल रोगियों में से 33% विद्यार्थी पाए गए थे। उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के दौरान कुल 761 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इनमें से लगभग 250 विद्यार्थी थे। अब तक सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल फिल्लोर के विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए थे। पॉजिटिव आने वाले विद्यार्थियों के इन आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन को तुरंत कड़े कदम उठाने की जरूरत है। 

पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह

सावधान, फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।

• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें. 
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें.
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें. 
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
* सरकार के आदेशों का पालन करें


• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी, 
* सांस लेने में तकलीफ. 
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश, 
* नाक बंद होना 
* डायरिया

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!