मामला कबाड़िए द्वारा लग्जरी कारें चोरी कर बेचने का, बड़े स्तर पर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस ने धारी चुप्पी

Edited By Urmila,Updated: 12 Apr, 2025 11:51 AM

case of a junk dealer stealing luxury cars

अपरा के कबाड़िए द्वारा बेहिसाब लग्जरी कारें चोरी कर उन्हें काटकर कबाड़ में बेचने का मामला सामने आया है।

फिल्लौर (भाखड़ी) : अपरा के कबाड़िए द्वारा बेहिसाब लग्जरी कारें चोरी कर उन्हें काटकर कबाड़ में बेचने का मामला सामने आया है। गांव में अब भी खड़ी चोरी की कारों का कोई वाली वारिस नहीं है। 4 कारें, 4 मोटरसाइकिल काइम ब्रांच जालंधर की टीम ले गई, 5 कारें फिल्लौर पुलिस ने बरामद कर मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके बावजूद अभी भी वहां दर्जनों चोरी की गाड़ियां खड़ी हैं। पुलिस ने वहां खड़ी गाड़ियों की न तो कोई जांच करवाई और न ही अपनी जांच को आगे बढ़ाया।

मुख्य आरोपी करन गोयल के गिरोह के लड़के जिन्हें पुलिस ने पकड़ा था, हैरानी की बात है कि अब गांव की सड़कों पर खुलेआम लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं। इस संबंध में एक थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में चोरी की गाड़ियां इतनी ज्यादा खड़ी हैं अगर एक कंटेनर में 3 से 4 गाड़ियां भी भर कर जालंधर काइम ब्रांच में छोड़ने के लिए भेजी जाए तो 2 लाख रुपए डीजल पर ही खर्च आ जाएगा। इस लिए कोई भी आई.ओ. हिम्मत नहीं जुटा रहा इन गाड़ीयां को उठाने की।

नशे की तरह करन गोयल को लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने की लग गई थी लत

सूत्रों के अनुसार करन गोयल को लग्जरी कारें चोरी करने की नशे की तरह इस कदर लत लग गई थी कि वह रोजाना रात्रि को अपने घर से मोहाली या फिर खरड़ पहुंच जाता। वहां अपने गिरोह के साथ मिलकर एक से दो कारें चोरी कर गांव ले आता। उन्होंने इतनी कारें चोरी कर ली कि करन गोयल के पास जब चोरी की गाड़ियां खड़ी करने के लिए जमीन कम पड़ने लग पड़ी तो उसने यह गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करनी शुरू कर दीं।

गांववासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

पुलिस की कछुआ चाल कार्यप्रणाली से गांव वासी भी हैरान हैं। क्राइम ब्रांच जालंधर की टीम जब उसे गिरफ्तार कर गांव लेकर आई तो उसके प्रभारी वर्मा ने खुद खुलासा किया था कि 30 गाड़ियों को कबाड़ में बेचने की पुष्टि हो चुकी है, 4 कारें व 4 मोटरसाइकिल वह बरामद कर ले जा रहे हैं। पंजाब केसरी में समाचार छपने के बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में आई। उन्होंने भी इस गिरोह से 5 चोरी की गाड़ियां बरामद कर लीं। उसके बावजूद भी अब गांव में दर्जनों चोरी की गाड़ियां खड़ी हैं जिनका कोई वाली वारिस सामने नहीं आ रहा और न ही पुलिस इन गाड़ियों को लेकर कोई कार्रवाई कर रही है।

करन गोयल का पिता अपने बेटे का लंबे अरसे से इस काम में साथ दे रहा था। उसे भी अब पुलिस बचाने की फिराक में है। यही नहीं उसके गिरोह के लड़के जिन्हें स्थानीय पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर गिरफ्तार किया था जिनकी तस्वीरें भी पत्रकार के पास मौजूद हैं वे भी खुलेआम वहीं गांव में घूम रहे हैं। गांव के एक आर.टी.आई. एक्टीवेट ने इस पूरे मामले और गांव में खड़ी चोरी की गाड़ियों की वीडियो बनाकर डी.जी.पी. पंजाब व मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेज कर पुलिस के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

करन गोयल के गिरोह द्वारा बेची 2 कारें पुलिस कर चुकी है बरामद

पुलिस की अब तक की जांच में जो बड़ा खुलासा हुआ वह यह कि करन गोयल और उसका गिरोह अब चोरी की लग्जरी गाड़ियां जिन्हें वह पहले काट कर उनका सामान कौड़ियों के भाव बेच देता था पिछले एक वर्ष से यह गिरोह हाईटैक हो चुका था। अब यह गिरोह चोरी की गाड़ियों का चैसी नंबर बदल कर उन पर आर.टी.ओ. दफतर से सांठगांठ कर अपनी मर्जी का नंबर लगवा कर लाखों रुपए में बेच देता था। करन गोयल द्वारा कबड्डी खिलाड़ी को बेची एक इनोवा गाड़ी और एक आई-20 कार फिल्लौर पुलिस ने बरामद कर ली है जो अब मौजूदा समय में लसाड़ा पुलिस चौकी में खड़ी है।

बड़े स्तर पर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस अब मीडिया से बना रही है दूरी

4 दिन पहले जालंधर काइम ब्रांच की पुलिस जिसने गिरोह के मुख्य सरगना करन गोयल को पकड़ इस गिरोह का पर्दाफाश किया था, उसके इंचार्ज वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए दावा किया था कि इस गिरोह का एक दिन बाद उच्चाधिकारी बड़े स्तर पर खुलासा करेंगे। अब आलम यह हो चुका है कि न तो इस गिरोह का जालंधर देहात जिले की पुलिस के किसी भी उच्चाधिकारी ने खुलासा किया उल्टा अब जब मीडिया कर्मी उनसे गिरोह के संबंध में पूछने की बात करते हैं तो वह आगे से इस गिरोह के संबंध में कोई भी बात करने से कन्नी कतराने लग पड़े हैं जिससे साफ पता चलता है कि पुलिस और गिरोह में कोई सांठगांठ चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!