Edited By Vatika,Updated: 09 Mar, 2023 01:55 PM

दोस्त जरमल सिंह के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से होला मोहल्ला पर जा रहा थे।
श्री माछीवाड़ा साहिब: होला मोहल्ला स्थित श्री आनंदपुर साहिब के दर्शन के लिए जा रहे बाइक सवार जरमल सिंह (23) निवासी फिरोजपुर की मौत हो गई। मृतक के साथी लवप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त जरमल सिंह के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से होला मोहल्ला पर जा रहा थे।
इस दौरान माछीवाड़ा-सरहिंद नहर किनारे अचानक ट्रैफिक की भीड़ के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दोनों गिर गए। जैसे ही वह सड़क पर गिरा, दूसरी तरफ से आ रहा एक ट्रक जरमल सिंह के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसका सिर टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि यह हादसा है, जिसमें किसी की गलती नहीं है। पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। बता दें कि बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया क्योंकि वह 2 बहनों का इकलौता भाई था और रोजगार के लिए दुबई गया हुआ था और कुछ दिन पहले दुबई से लौटा था।