Edited By Kalash,Updated: 10 Aug, 2025 01:10 PM

शिमला से एक बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
पंजाब डेस्क : शिमला से एक बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के बिशप कॉटन स्कूल से तीन छात्र कथित तौर पर गायब हो गए हैं। इनमें एक छात्र कुल्लू का, दूसरा करनाल का तथा तीसरा पंजाब का बताया जा रहा है। बच्चों के नाम विदांश, अंगद और हितेंद्र बताए जा रहे।
स्कूल के गेट के अंतिम सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ये छात्र कल दोपहर 12 बजे के आसपास यहां से निकले थे, लेकिन तभी से उनका कोई पता नहीं चला है। बच्चे स्कूल वापस नहीं आए हैं और अभी तक उनकी कोई लोकेशन नहीं मिली है।
परिवारों के संपर्क में एक अज्ञात अमेरिकी मोबाइल नंबर से बातचीत हो रही है, लेकिन अब तक किसी धमकी या फिर फिरौती की मांग सामने नहीं आई है। यह मामला शिमला के लिए बेहद बड़ा और चिंताजनक है, क्योंकि इससे पहले कभी ऐसी घटना इस शहर में रिपोर्ट नहीं हुई। इसे लेकर पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है और बच्चों की तलाश की जा रही है। यह पूरा प्रकरण पुलिस व प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है और पूरे शिमला में इस रहस्यमय घटनाक्रम को लेकर चिंता और सनसनी फैली हुई है। आगे की अपडेट के लिए बने रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here