Edited By Urmila,Updated: 09 Feb, 2022 12:08 PM

पंजाब में कोरोना वायरस से 26 मरीजों की मौत हो गई जबकि 494 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं इससे पहले 3 जनवरी को 405 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। 36 दिनों के अंतराल के बाद कोरोना...
लुधियाना (सहगल): पंजाब में कोरोना वायरस से 26 मरीजों की मौत हो गई जबकि 494 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं इससे पहले 3 जनवरी को 405 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। 36 दिनों के अंतराल के बाद कोरोना के मामलों में फिर से कमी आ रही है। जिन जिलों में मृतक मरीज सामने आए उनमें बरनाला में 5, अमृतसर व पठानकोट में 3-3 के अलावा लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, कपूरथला व रोपड़ मे 2-2 जबकि एक-एक मरीज फरीदकोट, मोगा, संगरूर, फिरोजपुर तथा तरनतारन का रहने वाला था। जिन जिलों में अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए उनमें साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 121, अमृतसर में 64, लुधियाना में 44, बठिंडा में 34, जालंधर व गुरदासपुर में 30-30 तथा फाजिल्का में 23 पॉजिटिव मरीज सामने आए। दूसरी ओर सेंपलिंग की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। आज पंजाब में 30536 सैंपल जांच के लिए लिए गए इनमें से 24535 की जांच की गई। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7449 रह गई है। 1770 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया। परिजनों की पॉजिटिविटी दर कम होकर 2.6 प्रतिशत रह गई है। विभिन्न जिलों के अस्पतालों में 531 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं जबकि 65 वेंटिलेटर पर 182 मरीजों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 753124 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं इनमें से 17498 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here