Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Oct, 2024 08:48 PM
तेज रफ्तार ट्रैक्टर द्वारा लापरवाही से बलेरो गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है, जिसमें बलेरो चालक की मौत हो गई। इस हादसे संबंधी थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तरनतारन : तेज रफ्तार ट्रैक्टर द्वारा लापरवाही से बलेरो गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है, जिसमें बलेरो चालक की मौत हो गई। इस हादसे संबंधी थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सतनाम सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी दोबलियां ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि बीते कल वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोइंदवाल बाईपास तरनतारन से अपनी बहन सतनाम कौर के गांव कदगिल जा रहा था और उसका भांजा गुरमीत सिंह उर्फ साभा पुत्र मसा सिंह निवासी गांव कद गिल जो करीब 42 साल का है, अपनी बलेरो पिकअप गाड़ी को चलाते हुए उसके आगे जा रहा था, जब उसका भांजा गुरमीत सिंह नजदीक पेट्रोल पंप दाना मंडी बाईपास तरनतारन के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर सोना लिका के चालक द्वारा तेज गति से बिना हार्न बजाए लापरवाहीपूर्वक बलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे के दौरान उनके भांजे को गंभीर चोटें आई और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रोककर अपने भांजे को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अमनदीप अस्पताल अमृतसर में भर्ती कराया, जहां इलाज शुरू करते ही उनके भांजे की मौत हो गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सिटी के मुखी हरजिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में ट्रैक्टर चालक सरबजीत सिंह पुत्र सादा सिंह निवासी दयालपुरा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया गया है।