Edited By Kamini,Updated: 20 Dec, 2025 06:58 PM

पंजाब में एक बार फिर एनकाउंटर की खबर सामने आई है।
अमृतसर: पंजाब में एक बार फिर एनकाउंटर की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोट खालसा इलाके में हुई 2 गंभीर फायरिंग की घटनाओं के मुख्य आरोपी चंदन शर्मा (30) को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को रोकने के लिए फायरिंग की, जिस पर सीनियर कांस्टेबल किंदरबीर सिंह ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मार दी। आरोपी को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस ने आरोपी के पास से तुर्की में बनी एक बैन 9mm जिगाना पिस्टल भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, कोट खालसा के आदर्श नगर के रहने वाले चंदन शर्मा के खिलाफ 13-12-2025 को बिरकम शर्मा को गोली मारने और अगले दिन बिल्लू और सोनिया को घायल करने के 2 अलग-अलग मामले इस्लामाबाद थाने में दर्ज किए गए थे। चंदन शर्मा पर पहले भी NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। इस सफल ऑपरेशन में DCP रविंदरपाल सिंह और दूसरे अधिकारी शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here