Edited By Kalash,Updated: 04 Feb, 2022 02:57 PM

पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच जहां हर राजनीतिक पार्टी और वर्कर चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं वही कांग्रेस की पटियाला से संसद मैंबर परनीत कौर मैदान से गायब हैं
पटियाला : पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच जहां हर राजनीतिक पार्टी और वर्कर चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं वही कांग्रेस की पटियाला से संसद मैंबर परनीत कौर मैदान से गायब हैं। परनीत कौर आगे बड़ी चुनौती यह है कि उनको दो पार्टियों में से एक चुननी पड़ेगी। एक तरफ कांग्रेस पार्टी है और दूसरी तरफ उनके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से बनाई नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस'। शायद इसी अनिश्चितता के कारण परनीत कौर ना तो कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रही है और न ही पंजाब लोक कांग्रेस के लिए।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को एक और झटका, इस विधायक ने मिलाया भाजपा से हाथ
जानकारी के अनुसार परनीत कौर चाहती है कि कांग्रेस उनके खिलाफ कार्यवाही करे क्योंकि पार्टी से निलंबन के साथ उनकी लोक सभा मैंबरशिप बच जाएगी। आपको बता दें कि कांग्रेस हाईकमान की तरफ से परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था पर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पटियाला जिले की पटियाला, पटियाला ग्रामीण और समाना सीट पर चुनाव लड़ रही है और इसकी गठजोड पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने बाकी सीटों से उम्मीदवार खडे किए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी रवायती पटियाला शहरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि मेयर संजीव शर्मा पटियाला देहाती से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में परनीत कौर ने पटियाला जिले में चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया था पर इस बार वह चुनाव मैदान से गायब हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here