Edited By Kamini,Updated: 04 Feb, 2022 02:10 PM

कांग्रेस प्रत्याशी करण कौर बराड़ के लिए लोकप्रिय विधानसभा क्षेत्र श्री मुक्तसर साहिब से एक सीट जीतना मुश्किल ........
श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा): कांग्रेस प्रत्याशी करण कौर बराड़ के लिए लोकप्रिय विधानसभा क्षेत्र श्री मुक्तसर साहिब से एक सीट जीतना मुश्किल नजर आ रहा है। मुक्तसर साहिब की राजनीति में गुरुवार की देर रात एक और सियासी भूचाल आया। राइस शेलर्स एसोसिएशन के पंजाब अध्यक्ष कांग्रेस टिकट दावेदार और पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष भारत भूषण बिंटा ने भी भाजपा के रंग में रंगते हुए कांग्रेस को अलविदा कह दिया।
गौरतलब है कि गत दिनों में जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधायक भाई हरनिर्पाल सिंह कुक्कू और वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के चचेरे भाई जगजीत सिंह हनी फत्तनवाला कांग्रेस छोड़कर अकाली दल में शामिल हो गए थे, वहीं आज भारत भूषण बिंटा ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया हैं। भारत भूषण बिंटा ने कहा कि वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। क्योंकि बीजेपी ही हिंदुओं को सम्मान देती है जबकि कांग्रेस में हिंदुओं को वह सम्मान नहीं मिलता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here