Punjab: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कैंटर ने पति-पत्नी को कुचला, 1 की मौत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 May, 2025 05:12 PM

punjab painful road accident speeding canter crushes husband and wife

बंगा मुख्य मार्ग पर आज सवेर समय मोटर साईकल सवार पति पत्नी और सीमेंट के एक कैंटर विचकार हुई टक्कर में पति की मोके पर मृत्यु हो जाने जबकि मोटरसाईकल के पीछे बैठी उसकी 9 माह की गर्भवती पत्नी के गंभीर रूप में जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

बंगा :  बंगा मुख्य मार्ग पर आज सवेर समय मोटर साईकल सवार पति पत्नी और सीमेंट के एक कैंटर विचकार हुई टक्कर में पति की मोके पर मृत्यु हो जाने जबकि मोटरसाईकल के पीछे बैठी उसकी 9 माह की गर्भवती पत्नी के गंभीर रूप में जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मौके पर मिली जानकारी अनुसार संदीप (34 वर्ष) पुत्र अवतार चंद और उसकी 9 मास की गर्भवती पत्नी आरती (27) वर्ष निवासी गांव फराला ज़िला शहीद भगत सिंह नगर आपने मोटर साईकल पर सवार होकर सिवल अस्पताल बंगा में जांच के लिए जा रहे थे। जब संदीप ने बंगा मुख्य मार्ग पर बने ऐलीवेटड रोड नीचे सिवल अस्पताल के सामने नैशनल हाईवें अथॉरिटी तरफों गलत ढंग साथ रखे गए रास्ते से सिविल अस्पताल जाने के लिए आपने मोटर साईकल की ब्रेक लगाई तो उनके पीछे से आ रहे सीमिंट का कैंटर जिस को दर्शन सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी दोलतपुर थाना कलानोर ज़िला गुरदासपुर चला रहा था, जो गढ़शंकर को जा रहा था, उनके मोटर साईकल साथ टकरा गया। जिस के कारण मोटर साईकल चालक संदीप उक्त कैंटर नीचे आ गया और मोके पर ही दम तोड़ गया जब कि उसकी 9 मास की गर्भवती पत्नी आरती गंभीर रूप में जख्मी हो गई जिसको लोगो द्वारा तुरंत सिवल हस्पताल पुहंचाया गया। जिसे बाद में चंडीगड़ रैंफर कर दिया गया। 

यहाँ बताने योग्य है कि संदीप और आरती का विवाह गत साल ही हुआ था और जन्म लेने वाला बच्चा उनका पहला बच्चा है। हुए हादसे की सूचना मिलते यहाँ परिवारक मैंबर मोके पर पहुंचे, वही थाना सिटी के पुलस अधिकारी बलिहार सिंह भी मौके पर पहुच गए और उन्होंने दुघर्टना ग्रसत वाहन और मृतक सन्दीप की लाश को कब्जे में लेकर अगली कारवाई शुरू कर दी है। 

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!