Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 05:15 PM

पंजाब के नूरपुरबेदी इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब स्टेशन बजरूड़ के अंतर्गत आते टिब्बा टप्परियां फीडर की बिजली आपूर्ति आवश्यक मुरम्मत के लिए 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
नूरपुरबेदी (भंडारी): पंजाब के नूरपुरबेदी इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब स्टेशन बजरूड़ के अंतर्गत आते टिब्बा टप्परियां फीडर की बिजली आपूर्ति आवश्यक मुरम्मत के लिए 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इस बारे जानकारी देते अतिरिक्त सहायक अभियंता पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ कुलविंदर सिंह ने बताया कि टिब्बा टप्परियां फीडर के अधीन आने वाले इलाके जैसे कि अबियाना, नंगल, माधोपुर, दहीरपुर, बटारला, हरिपुर फूलड़े, खटाना, टिब्बा टप्परियां व खड्ड राजगिरी आदि गांवों की कृषि मोटरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।