Edited By Urmila,Updated: 01 Apr, 2025 04:17 PM

फिल्लौर में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाए गए हैं उसे लेकर पंजाब में माहौल गरमा गया है। उक्त घटना को लेकर सभी ओर निंदा की जा रही है।
पंजाब डेस्क: फिल्लौर में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाए गए हैं उसे लेकर पंजाब में माहौल गरमा गया है। उक्त घटना को लेकर सभी ओर निंदा की जा रही है। वहीं इस उक्त घटना की विदेश में बैठे आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने साथियों को भेजकर फिल्लौर के गांव नंगल में बाबा साहिब आंबेडकर के स्टैच्यू पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ और ‘सिख हिंदू नहीं हैं’ जैसी अपमानजनक टिप्पणियां लिखवाने की सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जिम्मेदारी ली।
सिख फॉर जस्टिस आतंकी पन्नू ने पंजाब भर में 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन पर प्रतिमाएं उतारने के लिए कहा है जिसे लेकर एस.सी. भाईचारे में भारी रोष देखने को मिल रहा है। ऐसे में वीडियो में आतंकी पन्नू द्वारा इस्तेमाल किए गए गलत शब्दों को लेकर आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली भड़के हुए हैं। विधायक सुखविंदर कोटली ने आतंकी पन्नू को सीधी चेतावनी दी है कि वह किसी धमकी से डरने वाले नहीं है। उन्होंने विदेश में बैठे लोगों पर आरोप लगाते कहा कि वह पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं, अमनशांति को भंग करना चाहते ताकि वह इसका फायदा उठा सके।
उन्होंने पन्नू को कहा कि हिम्मत है तो सामने आए फिर देखा जाएगा जो होगा। उन्होंने कहा कि पन्नू ने 26 जनवरी को भी पंजाब का माहौल खराब करने की धमकी दी थी लेकिन वह हिम्मत नहीं कर सका। विधायक कोटली कहा कि वह बाबा साहेब अंबेडकर को अपना गुरु मानते हैं। उन्होंने उन्हें जिंदगी जीने का रास्ता दिखाया है। वह उनके बारे गलत शब्दाबली बर्दाशत नहीं करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here