Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Apr, 2023 04:56 PM

नवजोत सिद्धू के कल शाम अमृतसर पहुंचने की खबर है।
अमृतसर : नवजोत सिद्धू के कल शाम अमृतसर पहुंचने की खबर है। इस बारे जानकारी देते खुद नवजोत सिद्धू ने टवीट के माध्यम से बताया है कि वह कल शाम 4 बजे तक अपनी कर्मभूमि अमृतसर पहुंचेंगे। हालांकि इससे पहले वह जालंधऱ में पूर्व सांसद स्व. संतोख चौधरी के परिवार से दुख सांझा करेंगे और इसके बाद वह अमृतसर के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि हाल ही में जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिद्धू दिल्ली में हाईकमान से मिलने पहुंच गए थे जहां पर उन्होंने गत दिवस राहुल गांधी व प्रियंका गांधी तथा पार्टी के कई अन्य दिग्गज नेताओं से मुलाकात की है तथा आगे की रणनीति बारे विचार-विमर्श किया गया है। अब देखना यह है कि हाईकमान नवजोत सिद्धू को क्या जिम्मेदारी सौंपता है।