अमृतसर से दिल्ली जाने वाले रेल यात्री सावधान!  14 ट्रेनों के ठहराव में बदलाव

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Dec, 2025 11:06 PM

platforms closed at ludhiana station stoppages of 14 trains changed

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते रेलवे विभाग की तरफ से अमृतसर से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली दर्जन के करीब ट्रेनों का ठहराव ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर किया गया था। लेकिन काम पूरा न होने के कारण इसके समय अवधि में बढ़ोतरी की गई और...

लुधियाना (गौतम ) : लुधियाना रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते रेलवे विभाग की तरफ से अमृतसर से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली दर्जन के करीब ट्रेनों का ठहराव ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर किया गया था। लेकिन काम पूरा न होने के कारण इसके समय अवधि में बढ़ोतरी की गई और अब एक बार फिर विभाग की तरफ से 6 महीने के लिए इन गाडियों के ठहराव अवधि को बढ़ा दिया गया है। 

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन लुधियाना पर भी 2 व 3 नंबर प्लेटफार्म को तीन महीने के लिए बंद किया गया है । जिसके चलते अस्त व्यस्त होने के कारण ही करीब 14 ट्रेनों का ठहराव ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यात्री 139 या रेलवे ऐप पर भी इसकी जानकारी ले सकते है। अधिकारियों के अनुसार ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रैस, ट्रेन नंबर 14604 अमृतसर–सहरसा एक्सप्रेस ,ट्रेन नंबर 15532 अमृतसर–सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर–जयनगर शहीद एक्सप्रेस , ट्रेन नंबर 19326 अमृतसर–इंदौर एक्सप्रेस , ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर–गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस , ट्रेन नंबर 22552 जालंधर सिटी–दरभंगा एक्सप्रेस , ट्रेन नंबर 14616 अमृतसर–लालकुआं एक्सप्रेस , ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर–दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर–सहरसा गरीब रथ, ट्रेन नंबर 14680 अमृतसर–नई दिल्ली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14650 – अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस शामिल है ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!