Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Nov, 2025 06:41 PM

जालंधर के पॉश इलाके से इस समय एक मामला सामने आ रहा है। पॉश इलाके में सैलून चलाने वाले ने कस्टमर महिला के साथ गंदी हरकत कर दी। इसके बाद महिला द्वारा मौके पर जमकर हंगामा करने के बाद पुलिस ने आरोपी सैलून मालिक को हिरासत में ले लिया।
पंजाब डैस्क : जालंधर के पॉश इलाके से इस समय एक मामला सामने आ रहा है। पॉश इलाके में सैलून चलाने वाले ने कस्टमर महिला के साथ गंदी हरकत कर दी। इसके बाद महिला द्वारा मौके पर जमकर हंगामा करने के बाद पुलिस ने आरोपी सैलून मालिक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार शास्त्री मार्किट के नजदीक Central Town के एक सैलून में आई महिला के साथ पहले सैलून मालिक ने गंदी हरकतें की। इसके बाद महिला द्वारा विरोध करने पर युवक ने गंदी शब्दावली का इस्तेमाल किया। जमकर हंगामा होने के बाद महिला ने मौके पर पुलिस को बुलाया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद कुछ लोगों ने महिला पर राजीनामे का दबाव बनाकर आरोपी युवक को छुड़वा लिया।हैरान करने वाली बात यह है कि मौके पर एक जन प्रतिनिधि तथा हलवाई राजीनामा करवाने पहुंच गए। महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को सजा दिलवाना तो दूर हलवाई तथा नेता जी उसे बचा लाए। मामले की शहर में काफी चर्चा है। हलवाई की दुकान भी प्रताप बाग के पास बताई जा रही है।