Edited By Vatika,Updated: 20 Dec, 2025 09:59 AM

लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कटौती जरूरी
जालंधर(पुनीत): बिजली विभाग द्वारा 20 दिसंबर को अर्बन एस्टेट-2 क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
इस दौरान 11 के.वी. गार्डन कॉलोनी, केशव नगर, जालंधर हाइट्स-1 व 2, मॉडल टाउन, चीमा नगर, पी.पी.आर. मॉल, क्यूरो मॉल, रॉयल रेजीडेंसी, रमणीक नगर, मोता सिंह नगर, गुरमीत नगर, ईको होम्स, गोल मार्केट, जनता कोल्ड स्टोर क्षेत्र, वरियाम नगर, जोहल मार्केट, 66 फुटी रोड, मिठापुर सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कटौती जरूरी रखरखाव कार्य के चलते की जा रही है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए पहले से आवश्यक इंतजाम कर लें।